एक माह बाद ही पड़ने लगी दरारें

कटकमसांडी : 66 लाख रुपये की लागत से बनी सड़क एक माह बाद ही धंसने लगी है. सड़क निर्माण में किस तरह लूट मची है, यह सड़क सरकार के विकास की पोल खोलती है. सडक कटकमसांडी प्रखंड के बरगड्डा गांव में ग्रामीण विकास विभाग के राज्य संपोषित योजना के तहत 66.35 लाख 930 रुपये की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2016 7:58 AM
कटकमसांडी : 66 लाख रुपये की लागत से बनी सड़क एक माह बाद ही धंसने लगी है. सड़क निर्माण में किस तरह लूट मची है, यह सड़क सरकार के विकास की पोल खोलती है. सडक कटकमसांडी प्रखंड के बरगड्डा गांव में ग्रामीण विकास विभाग के राज्य संपोषित योजना के तहत 66.35 लाख 930 रुपये की लागत से सड़क का निर्माण हुआ है.
वर्तमान में स्थिति यह है कि जगह-जगह सड़क का धंसना शुरू हो गया है. कई जगह बीचों-बीच सड़क पर दरारें आ गयी है. मुखिया समेत ग्रामीण ठेकेदार पर घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाया है. इसके बावजूद विभाग व जिला प्रशासन पर कोई असर नहीं पड़ा.
बरगड़ा पंचायत की मुखिया आरती देवी सहित कई लोगों ने सड़क निर्माण कार्य की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग करते हुए कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता व ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
मरम्मत करने का दिया है निर्देश: सहायक अभियंता: इधर विभाग के सहायक अभियंता शहनवाज खान ने बताया कि सड़क धंसने की सूचना मिली है. ठेकेदार को धंसी हुई सड़क को अविलंब बनाने का निर्देश दिया गया है. मुखिया आरती देवी ने कहा कि सड़क गुणवत्तापूर्ण नहीं बनी, तो ग्रामीणों के साथ वह सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगी.

Next Article

Exit mobile version