सारूकूदर के नेटवाटांड़ गांव में तीन लाख की लूट
पुलिस कर रही है मामले की जांच पड़ताल सोना चांदी का जेवर एवं नगदी अपराधियों ने लूटा 10-12 के संख्या में थे अपराधी नकाबपोस विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के सारुकुदर पंचायत के नेटवाटांड़ गांव में अज्ञात अपराधकर्मियों ने धावा बोल कर जेवरात समेत लगभग 3 लाख 80 हजार रुपए लूट लिये. इस संबंध में […]
पुलिस कर रही है मामले की जांच पड़ताल
सोना चांदी का जेवर एवं नगदी अपराधियों ने लूटा
10-12 के संख्या में थे अपराधी नकाबपोस
विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के सारुकुदर पंचायत के नेटवाटांड़ गांव में अज्ञात अपराधकर्मियों ने धावा बोल कर जेवरात समेत लगभग 3 लाख 80 हजार रुपए लूट लिये. इस संबंध में निजामउद्दीन अंसारी पिता जसमुद्दीन अंसारी ग्राम सरुकुदर निवासी ने विष्णुगढ़ थाना में आवेदन देकर कहा कि मंगलवार की रात लगभग 10 बजे अपराध कर्मियों ने नेटवाटांड़ गांव में धावा बोला और लूट पाट की घटना को अंजाम दिया.सबसे पहले अपराध कर्मियों ने सुलेमान को उसके घर में अपने कब्जे में लिया. घर के सभी सदस्य को भी कब्जे में लिया . सभी को एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद बारी-बारी से सात घरों में लूटपाट की.कई लोगों के साथ मारपीट भी की.
आवेदन के अनुसार सरफुद्दीन अंसारी के घर से नकद 20 हजार सात हजार का जेवर , सुलेमान अंसारी के घर से नकद 45 हजार और 45 हजार का जेवर, युसूफ अंसारी के घर से 40 हजार के मूल्य का जेवर साहिबा खातून के घर से आठ हजार नकद और 85 हजार का जेवर , हलिमा खातून के घर से 45 हजार रुपए नकद, सकीला खातून के घर से सात हजार पांच सौ रुपये नकद, नयूम अंसारी के घर से 35 हजार रुपए नगद अपराधकर्मियों ने लूट लिया. लूटे गये सामानो में सोने व चांदी का जेवरात था. अपराधियों की संख्या लगभग 10-12 थे. सभी नाकाबपोश थे.
एक के हाथ में कट्टा एवं अन्य लोग के हाथ में लाठी डंडा टांगी से लैस थे.घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. विष्णुगढ़ थाना प्रभारी तेज नारायण बेसरा घटना स्थल में पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की. उन्होंने बताया कि अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. मामले को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है. साथ ही अपराधियों के विरुद्ध छापामारी की जा रही है. घटना स्थल विष्णुगढ़ थाना से लगभग 18 किलोमीटर दूर है .
सूत्रों ने बताया कि अपराधी बोल रहे थे की 15 साल तक राज भोगा. अब राज भोगने नहीं देंगे. झाविमो के प्रखंड अध्यक्ष उतम कुमार महतो ने मांग की कि अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द हो. घटना के प्रति उनहोंने दुख व्यक्त किया.