सुरक्षा मानकों की उपेक्षा से हुई दुर्घटना : बाबूलाल मरांडी

हजारीबाग : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ललमटिया में हुई दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मैंने ललमटिया के पीड़ितों से बात की है, वहां 70 के करीब लोग फंसे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सुरक्षा मानकों का ख्याल नहीं रखा गया. जिसके कारण यह दुर्घटना हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2016 1:54 PM

हजारीबाग : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ललमटिया में हुई दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मैंने ललमटिया के पीड़ितों से बात की है, वहां 70 के करीब लोग फंसे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सुरक्षा मानकों का ख्याल नहीं रखा गया. जिसके कारण यह दुर्घटना हुई है. यह स्थिति प्रदेश में 20-25 जगहों पर है और कभी भी वहां ऐसी दुर्घटना हो सकती है. उन्होंने कहा कि सेफ्टी मेजर का ध्यान माइंस में रखा जाना बहुत जरूरी है, अन्यथा बेकसूरों की मौत हो जाती है.

गौरतलब है कि कल रात प्रदेश के गोड्डा जिले के ललमटिया क्षेत्र के भोड़ाय कोल माइंस साइट में खदान धंसने से एक बड़ी दुर्घटना हो गयी. अब तक सात लाशें निकाली जा चुकी है. एक लाश मलवे में दबी हुई दिखाई दे रही है. 35 से 40 और मजदूरों के दबे होने की आशंका है. मलवे ने निकाली गयी सात में पांच लाशों की पहचान कर ली गयी है. इनमें से एक झारखंड, तीन बिहार और एक उत्तरप्रदेश के मजदूर की लाश है. इसीएल के सीएमडी राजीव मिश्रा कुछ देर पहले चार लाशों को निकाले जाने और एक लाश के मलवे में दिखाई देने की पुष्टि की थी.

Next Article

Exit mobile version