समाज को मजबूत करेगा बुद्धिजीवी संघ
इचाक : छोटानागपुर समाजसेवी बुद्धिजीवी संघ की बैठक उच्च विद्यालय, सिझुआ के प्रांगण में हुई. इसमें संगठन की मजबूती, सामुदायिक धर्मशाला का निर्माण हजारीबाग में करवाने एवं सम्मेलन इचाक में करवाने का निर्णय लिया गया. तैयारी को लेकर 15 जनवरी को बैठक पुनः होगी. बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष जयनारायण मेहता ने की, जबकि […]
इचाक : छोटानागपुर समाजसेवी बुद्धिजीवी संघ की बैठक उच्च विद्यालय, सिझुआ के प्रांगण में हुई. इसमें संगठन की मजबूती, सामुदायिक धर्मशाला का निर्माण हजारीबाग में करवाने एवं सम्मेलन इचाक में करवाने का निर्णय लिया गया.
तैयारी को लेकर 15 जनवरी को बैठक पुनः होगी. बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष जयनारायण मेहता ने की, जबकि संचालन सचिव चंद्रधारी प्रसाद मेहता ने किया. मौके पर प्रमुख चंद्रदेव प्रसाद मेहता, पूर्व प्रमुख कौशलनाथ मेहता, पूर्व मुखिया सुनील मेहता, इंद्रदेव प्रसाद मेहता, सूर्यपुरा के सत्यनारायण प्रासाद मेहता, नगवा के राजेंद्र प्रसाद मेहता, वीरेंद्र प्रसाद मेहता, डुमरौन के पैक्स अध्यक्ष प्रबील प्रसाद मेहता, आदर्श युवा संगठन के अध्यक्ष गौतम कुमार, अयोध्या प्रसाद मेहता, सुरेश प्रसाद मेहता, विनोद मेहता, कुलेश्वर प्रसाद मेहता, रमेश रंजन, कंचन मेहता, दिनेश मेहता समेत कई लोगों ने अपने विचार रखे.