जंगल के बीच बना दिया गया चेक डैम

हजारीबाग. चुरचू प्रखंड के करीब किमो पंचायत में लघु सिंचाई विभाग ने जंगल में ही चेक डैम बना दिया है, जबकि इस चेक डैम से किसानों को कोई लाभ नहीं मिल पायेगा. इतना ही नहीं चैक डैम निर्माण में कई तकनीकी खामियां भी दिख रही है. पानी को जमा करने के लिए चेकडैम की ऊंचाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2016 7:44 AM
हजारीबाग. चुरचू प्रखंड के करीब किमो पंचायत में लघु सिंचाई विभाग ने जंगल में ही चेक डैम बना दिया है, जबकि इस चेक डैम से किसानों को कोई लाभ नहीं मिल पायेगा. इतना ही नहीं चैक डैम निर्माण में कई तकनीकी खामियां भी दिख रही है. पानी को जमा करने के लिए चेकडैम की ऊंचाई जमीन की सतह के बराबर है. बरसात में इस चेकडैम में पानी जमा होने की संभावना कम दिखती है. निर्माण में बरती जा रही अनियमितता को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है. लोगों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करने की बात कही है.
क्या है योजना: लघु सिंचाई विभाग, रामगढ़ द्वारा ग्रुप चेक डैम निर्माण के लिए टेंडर निकाला गया था. डैम की लागत करीब 95 लाख रुपये है. इस ग्रुप में एक चेकडैम बुढ़ाखाप और दूसरा किमो नदी में बनाया गया है. योजना 2016-17 की है. योजना सात जून 2016 को शुरू की गयी. विभाग से करीब 40 दिन के अंदर ही सारे पैसे की निकासी कर ली गयी, जबकि कार्य दिसंबर माह तक चलता रहा.
चेक डैम बनाने का औचित्य नहीं: किसान विकास महतो ने कहा कि जहां पर खेत है, वहां चेक डैम नहीं बन रहा है. जंगल में चेकडैम बनाने का कोई औचित्य नहीं है. जंगल में चेक डैम का निर्माण हो रहा है.क्या कहते हैं अधिकारी: सहायक अभियंता मणिराम मुंडा ने कहा कि कार्य स्थल को अब तक देखा नहीं गया है. देखने के बाद कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version