पति ने दहेज के लिए की मारपीट
हजारीबाग : चलकुशा थाना क्षेत्र के दिगवार गांव निवासी त्रिभुवन साव ने पुलिस अधीक्षक को दिये आवेदन में कहा है कि उनकी बेटी की शादी बेगेकला निवासी दिनेश साव (पिता टिपलाल साव) के साथ 2006 में हुई थी. शादी के एक साल बाद बेटी के साथ दहेज के लिए ससुराल वाले मारपीट करने लगे. उसे […]
हजारीबाग : चलकुशा थाना क्षेत्र के दिगवार गांव निवासी त्रिभुवन साव ने पुलिस अधीक्षक को दिये आवेदन में कहा है कि उनकी बेटी की शादी बेगेकला निवासी दिनेश साव (पिता टिपलाल साव) के साथ 2006 में हुई थी. शादी के एक साल बाद बेटी के साथ दहेज के लिए ससुराल वाले मारपीट करने लगे. उसे जान मारने का कई बार प्रयास किया गया. एक जनवरी 2017 की रात बेटी के पति ने रस्सी से बांध कर मारपीट की. गंभीर रूप से घायल अपनी बेटी को बेहोशी हालत में सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. त्रिभुवन साव एवं उनके परिजनों ने दिनेश साव एवं उसके परिवार के सदस्यों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.