पत्रकार का शव कुद गांव से मिला
हजारीबाग/कटकमसांडी : हजारीबाग के पत्रकार हरि प्रकाश का शव सोमवार को कटकमदाग थाना क्षेत्र के हजारीबाग स्टेशन के निकट कुद गांव से मिला. हरि प्रकाश हजारीबाग के नूरा मुहल्ला निवासी जीतन महतो के पुत्र थे. वह 30 दिसंबर से ही घर से बाहर थे. शव के पास सल्फास की गोली का डिब्बा, पहचान पत्र, सुसाइडल […]
हजारीबाग/कटकमसांडी : हजारीबाग के पत्रकार हरि प्रकाश का शव सोमवार को कटकमदाग थाना क्षेत्र के हजारीबाग स्टेशन के निकट कुद गांव से मिला. हरि प्रकाश हजारीबाग के नूरा मुहल्ला निवासी जीतन महतो के पुत्र थे. वह 30 दिसंबर से ही घर से बाहर थे. शव के पास सल्फास की गोली का डिब्बा, पहचान पत्र, सुसाइडल नोट व अन्य कागजात मिले हैं.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया. पिता जीतन महतो ने कटकमदाग थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले के अनुसार, हरि प्रकाश 30 दिसंबर को घर से दो बजे दिन में कार्यालय जाने की बात कह कर निकले़, लेकिन नहीं लौटे. काफी खोजबीन की गयी, पर नहीं मिले. दो जनवरी की सुबह करीब नौ बजे जीतन महतो के भतीजे बॉबी कुमार ने रेलवे स्टेशन के समीप हरि प्रकाश के शव होने की जानकारी दी.
पत्रकार को मिल रही थी धमकी : जीतन ने कहा है कि सदर अस्पताल में कार्यरत आइटी विभाग में सलाहकार प्रीति अग्रवाल से मो इस्माइल नामक युवक को लेकर अनबन चल रही थी.
दस दिन पूर्व उसने टाटीझरिया, लाखे निवासी मो इस्माइल उर्फ बबलू पर छेड़छाड़ व मारपीट का आरोप लगाते हुए सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी.
उसने मेरे पुत्र को जबरन गवाह बनाया. मेरे बेटे को उक्त केस को लेकर धमकी भी देती थी. इसके बाद हरि प्रकाश ने अपनी जान को लेकर खतरा बताया था. उसने कहा था कि वह उसे मरवा देगी. उन्होंने दावा िकया कि प्रीति अग्रवाल व उसके सहयोगियों ने मिल कर मेरे पुत्र का अपहरण किया और उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया.
डीएसपी स्तर से होगी मामले की जांच
एसपी भीमसेन टूटी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो पायेगा. डीएसपी के नेतृत्व में कमेटी गठित कर जांच की जायेगी. फोरेंसिक जांच के लिए बिसरा को रांची भेजा जायेगा. डीसी रवि शंकर शुक्ला ने कहा कि अगर पुलिस जांच में आत्महत्या की पुष्टि नहीं होती है, तो परिवार को सरकारी स्तर पर सुविधा मुहैया करायी जायेगी.
सुसाइडल नोट में लिखा था, मां मुझे माफ करना
इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम ने बताया कि घटनास्थल से सुसाइडल नोट बरामद किया गया है. जिसमें लिखा गया है कि मां मुझे माफ करना मैं अपनी ही नजर में गिर गया हूं. मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा है खुद को सही साबित करने का. जिस तरह प्रीति ने इस्माइल को फंसाया, उसी तरह यह मेरी भी जान ले सकती है. इसकी पूरी कहानी मैंने अपनी डायरी में लिखी है, जो मेरे कमरे की आलमारी में रखी है.
हर बिंदु पर पुलिस कर रही जांच
घटनास्थल पर खोजी कुत्ता को ले जाया गया था. दो दिन पूर्व हरि प्रकाश सदर थाना के इंस्पेक्टर से भी मिला था. उसने इंस्पेक्टर को प्रीति अग्रवाल के साथ संबंध की जानकारी दी थी़
जानकारी के अनुसार, पत्रकार हरि प्रकाश की हत्या हुई या आत्महत्या, पुलिस इसकी जांच कर रही है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि हरि जब दो दिनों तक घर नहीं गया तो कहां था. उसने जहर की गोली खुद खायी या उसे खिलाया गया. वह उस स्थान पर पैदल पहुंचा व किसी वाहन से. बरामद सुसाइडल नोट में उसने किन बातों का जिक्र किया है और किसके-किसके नाम का जिक्र किया है? यह भी पता लगाया जा रहा है़