लोट-पोट होंगे श्रोता

बरही : अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन गुरुवार को बरही स्थित प्रखंड मैदान में किया गया है. इसका उदघाटन शाम पांच बजे शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव करेंगी. मौके पर सम्मानित अतिथि के रूप में बरही विधायक मनोज यादव, बरकट्ठा विधायक जानकी यादव, हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल, उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, एसपी भीमसेन टुटी, बरही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2017 8:12 AM
बरही : अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन गुरुवार को बरही स्थित प्रखंड मैदान में किया गया है. इसका उदघाटन शाम पांच बजे शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव करेंगी.
मौके पर सम्मानित अतिथि के रूप में बरही विधायक मनोज यादव, बरकट्ठा विधायक जानकी यादव, हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल, उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, एसपी भीमसेन टुटी, बरही एसडीओ मो शब्बीर अहमद, डीएसपी आनंद ज्योति मिंज, कोबरा बटालियन 203 के कमांडर मौजूद रहेंगे. कवि सम्मेलन को लेकर वाटरप्रूफ पंडाल का निर्माण किया गया है.
ये हस्तियां होंगी शामिल
आयोजन कमेटी से मिली जानकारी के अनुसार कवि सम्मेलन की अध्यक्षता फिरोजाबाद के कवि ओमपाल सिंह निडर व संचालन इटारसी के कवि ब्रजकिशोर पटेल करेंगे. वहीं कार्यक्रम की शोभा श्रृंगार रस के कवि कुंवर प्रांजल सिंह आगरा, मेघश्याम मेघ भरतपुर राजस्थान बढ़ायेंगे.
इसके अलावा गीत गजल की स्वर कोकिला रूबिया खान यूपी, हास्य व्यंग की रचनाओं से श्रोताओं को लोटपोट करनेवाले कवि रामबाबू सिकवार धोलपुर राजस्थान और मुकेश शांडिल्य हरदा मध्यप्रदेश भी शामिल होंगे.

Next Article

Exit mobile version