अब तक कई लोगों की जा चुकी है जान
हजारीबाग. स्कूली बच्ची सुहाना परवीन की मौत शहर के लिए पहली घटना नहीं है. पिछले एक साल में हजारीबाग शहर में कई लोगों की सड़क दुर्घटनाओं में जान जा चुकी है. इनमें कई विद्यार्थी भी हैं. पिछले दिनों कार्मेल स्कूल की छात्रा की मौत वन विभाग कार्यालय के सामने हो गयी थी. छात्रा अपने पिता […]
हजारीबाग. स्कूली बच्ची सुहाना परवीन की मौत शहर के लिए पहली घटना नहीं है. पिछले एक साल में हजारीबाग शहर में कई लोगों की सड़क दुर्घटनाओं में जान जा चुकी है. इनमें कई विद्यार्थी भी हैं. पिछले दिनों कार्मेल स्कूल की छात्रा की मौत वन विभाग कार्यालय के सामने हो गयी थी. छात्रा अपने पिता के साथ बाइक से कार्मेल स्कूल जा रही थी, तभी ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया था. इसी तरह संत जेवियर्स स्कूल के विद्यार्थी की मौत हजारीबाग मार्खम कॉलेज रोड के पास हो गयी थी. इंद्रपुरी चौक के पास हाइवा ट्रक ने एक स्कूली छात्रा को कुचल दिया था. इसी तरह विभावि से स्कूटी से जा रही दो छात्राओं को ट्रक ने जिला परिषद चौक के पास धक्का मार दिया था, जिससे एक छात्रा की मौत हो गयी थी. वहीं जिला परिषद चौक से साइकिल से मटवारी जा रहे विद्यार्थी की मौत संत जेवियर्स स्कूल रोड में हाइवा ट्रक की चपेट में आने से हो गयी थी.
रिंग रोड नहीं बना दुर्घटनाओं में हुआ इजाफा
हजारीबाग शहर में रिंग रोड का प्रस्ताव पिछले 14 वर्षों से लंबित है. रिंग रोड नहीं बनने से चतरा की ओर से आनेवाले भारी वाहनों का आवागमन मेन रोड से होते हुए इंद्रपुरी चौक होकर बरही-विष्णुगढ के लिए होता है. इसी तरह चतरा से आनेवाले कोयला लदे ट्रकों का आवागमन लक्ष्मी टॉकीज रोड होते हुए ग्वालटोली चौक से जैक एंड जिल स्कूल रोड होते हुए रामगढ़ रांची की ओर होता है. इसी तरह रामगढ़ से हजारीबाग आनेवाले वाहनों का आवागमन बस स्टैंड, कचहरी रोड स्कूल कॉलेज होते हुए पटना की ओर होता है. ऐसी स्थिति में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.
पुलिस ने स्थिति को बिगड़ने से बचाया
इसी बीच सदर एसडीओ शशिरंजन, डीएसपी चंदन वत्स, सीओ राजीव कुमार, सदर इंस्पेक्टर, प्रभारी व पुलिस जवान घटनास्थल पर पहुंचे और किसी तरह मामले को शांत कराया. स्थिति बिगड़े नहीं, इसे देखते हुए पुलिस के जवानों को हटाने के लिए वज्र वाहन को बुलाना पड़ा. पुलिस की ओर से पूरी सतर्कता बरती जा रही थी.