हजारीबाग व रामगढ़ में लगेंगी 2000 स्ट्रीट लाइट
हजारीबाग : अटल ज्योति योजना के अंतर्गत देश के पांच राज्यों को चिह्रित किया गया है, जिसमें झारखंड भी शामिल है. हजारीबाग लोकसभा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत हजारीबाग व रामगढ़ जिले के 430 गांव में 4. 4 करोड़ रुपये की लागत से 2000 स्ट्रीट लाइट लगायी जायेगी. यह काम मार्च 2018 तक पूर्ण हो जायेगा. इसके […]
हजारीबाग : अटल ज्योति योजना के अंतर्गत देश के पांच राज्यों को चिह्रित किया गया है, जिसमें झारखंड भी शामिल है. हजारीबाग लोकसभा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत हजारीबाग व रामगढ़ जिले के 430 गांव में 4. 4 करोड़ रुपये की लागत से 2000 स्ट्रीट लाइट लगायी जायेगी. यह काम मार्च 2018 तक पूर्ण हो जायेगा. इसके लिए हजारीबाग अटल सेवा केंद्र में ग्रामीणों की सहमति ली जायेगी, जिसके बाद स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए स्थल का चयन होगा. सार्वजनिक स्थलों समेत बाजार व चौक-चौराहों पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. उक्त बातें केंद्रीय उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने हजारीबाग डेमोटांड स्थित ऋषभ वाटिका में प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने कहा: हजारीबाग, देवघर व दुमका में बननेवाले मेडिकल कॉलेज में सौ-सौ सीटों का सृजन किया गया है. उक्त सीटों के सृजन के बाद पूर्व से राज्य में होनेवाली मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाई जो 250-300 के बीच थी, वह दोगुनी हो जायेगी. यह राज्य के लिए उपलब्धि होगी.
नौकरी व पेंशन की व्यवस्था: बड़कागांव के संबंध में जयंत सिन्हा ने बताया कि एनटीपीसी के अधिग्रहण क्षेत्र में पूर्वजों के प्रत्येक परिवार के एक-एक सदस्य को नौकरी मिलेगी. इसके लिए एकमुश्त मुआवजा का भी प्रावधान है. इसमें पेंशन की राशि भी शामिल है. मुआवजा की राशि में बढ़ोतरी भी की गयी है. इसकी विधिवत घोषणा मुख्यमंत्री रघुवर दास बड़कागांव पहुंच कर किसानों व ग्रामीणों के बीच करेंगे. बगैर ग्रामीणों की सहमति के जमीन का अधिग्रहण नहीं होगा.
साईं स्पोर्ट सेंटर होगा शुरू: उन्होंने पदमा स्थित साईं स्पोर्ट सेंटर का उद्घाटन एक अप्रैल को करने की बात कही.वहीं डीवीसी द्वारा बार-बार हो रही लोडशेडिंग को खत्म करने का आश्वासन दिया. इसके अलावा बरकाकाना से पटना तक पैसेंजर रेल की सुविधा, रांची, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो की तर्ज पर हजारीबाग नगवां हवाई-अड्डे का शुभारंभ हजारीबाग शहर के विभिन्न स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने संबंधित कई मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. वहीं पुलिस वाहन से बच्ची की मौत दुख प्रकट किया. मौके पर जिलाध्यक्ष टुन्नू गोप व मीडिया प्रभारी अनिल सिन्हा आदि मौजूद थे.