Advertisement
बलबल गर्म कुंड को पर्यटन स्थल बनाया जायेगा : सांसद
गिद्धौर : बलबल गर्म कुंड को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. यहां पर पर्यटन के कई असीम संभावनाएं हैं. उक्त बातें सांसद सुनील कुमार सिंह ने शनिवार को मकर संक्रांति के मौके पर बलबल कही. सांसद ने मेले का भी लुत्फ उठाया. वे मेले में घूम कर झूला, ब्रेक डांस, मौत का […]
गिद्धौर : बलबल गर्म कुंड को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. यहां पर पर्यटन के कई असीम संभावनाएं हैं. उक्त बातें सांसद सुनील कुमार सिंह ने शनिवार को मकर संक्रांति के मौके पर बलबल कही. सांसद ने मेले का भी लुत्फ उठाया. वे मेले में घूम कर झूला, ब्रेक डांस, मौत का कुआं का लुत्फ उठाते हुए गर्म कुंड की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि बलबल गर्म कुंड व मां बागेश्वरी के प्रति लोगों की आस्था बढ़ी है. यहां आनेवाले लोगों की भीड़ देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दूर-दूर तक इसकी ख्याति फैली है.
सांसद ने कहा कि जिले का यह एकमात्र गर्म कुंड है, इसका विकास किया जायेगा. सरकार भी इस गर्म कुंड को विकसित करने की बात कही है. झारखंड सरकार धार्मिक स्थलों को पर्यटन के क्षेत्र से जोड़ने का काम कर रही है. जिले के सभी प्रमुख धार्मिक स्थल मां भद्रकाली, कौलेश्वरी, महादेव मठ, लेंबोइयां मंदिर, भवानी मठ को विकसित करने के लिए राशि उपलब्ध करायी गयी है. इसी तरह बलबल का भी कायाकल्प किया जायेगा. कहा कि पूर्व विधायक स्वर्गीय महेंद्र सिंह भोक्ता के आग्रह पर यहां आ चुके हैं. तब और अब के बलबल में काफी बदलाव आया है. उन्होंने मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों व विधायक जयप्रकाश सिंह की भी सराहना की. मौके पर जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा, विधायक प्रतिनिधि नागेश्वर शर्मा, बिंदेश्वरी यादव, सरयू राम, मनोज सिंह, कपिल कुमार, मनोज कुमार, राजेंद्र दांगी, महेंद्र दास समेत कई लोग उपस्थित थे.
दूसरे दिन 15 हजार लोगों ने किया स्नान
मकर संक्रांति के दूसरे दिन बलबल गर्म कुंड में करीब 15 हजार लोगों ने स्नान किया. इसके बाद मेले का आनंद उठाया. चतरा के अलावा हजारीबाग, लातेहार, गया, बाराचट्टी, रामगढ़, बोकारो, धनबाद से लोगों ने आकर गर्म कुंड में स्नान किया. लोगों का मानना है कि इस कुंड में स्नान करने से शरीर निरोग रहता है.
मेले में डेढ़ लाख की गाय
मेले में डेढ़ लाख की गाय आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. उसे देखने काफी लोग पहुंच रहे हैं. बिहार के शेरघाटी से परमेश्वर यादव इस गाय को बेचने मेले में आये है. व्यापारी ने बताया कि यह गाय प्रत्येक दिन 40 लीटर दूध देती है. गाय को खरीदने कम देखने अधिक लोग पहुंच रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement