पारा 2.7 डिग्री, बिछी बर्फ की चादर
बड़कागांव. बड़कागांव का इलाका शीतलहर की चपेट में है. इससे इलाके का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. रविवार को बड़कागांव का न्यूनतम तापमान 2.7 डिग्री दर्ज किया गया. शनिवार को भी पारा लगभग 2.7 डिग्री सेसि था. दिन भर ठंड हवा से कामकाज भी प्रभावित हुआ है. वहीं शाम में कनकनी बढ़ गयी है. इस […]
बड़कागांव. बड़कागांव का इलाका शीतलहर की चपेट में है. इससे इलाके का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. रविवार को बड़कागांव का न्यूनतम तापमान 2.7 डिग्री दर्ज किया गया.
शनिवार को भी पारा लगभग 2.7 डिग्री सेसि था. दिन भर ठंड हवा से कामकाज भी प्रभावित हुआ है. वहीं शाम में कनकनी बढ़ गयी है. इस कारण लोग शाम होते ही अपने-अपने घरों में दुबक जा रहे हैं. बुजुर्ग लालो राम की मानें, तो उन्होंने अपने जीवन में इस तरह का ठंड यहां नहीं देखा था.
पुआल का सहारा ले रहे हैं गरीब: अत्यधिक ठंड के कारण गरीबों के लिए रात गुजारना मुश्किल हो रहा है. बड़कागांव के अांबेडकर मुहल्ला में गर्म कपड़ों की कमी की वजह से गरीब पुआल का सहारा ले रहे हैं.