कटकमसांडी : टेंपो पलटा, पांच घायल

कटकमसांडी : चतरा मार्ग पर झारखंड फ्यूल स्टेशन के आगे सड़क दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार टेंपू में सवार होकर लोग बल-बल मेला देखने जा रहे थे. इसी दौरान टेंपो चालक दो पहिया वाहन को बचाने के क्रम में अनियंत्रित हो गया और पलट गया. इसमें पतिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2017 8:49 AM
कटकमसांडी : चतरा मार्ग पर झारखंड फ्यूल स्टेशन के आगे सड़क दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार टेंपू में सवार होकर लोग बल-बल मेला देखने जा रहे थे. इसी दौरान टेंपो चालक दो पहिया वाहन को बचाने के क्रम में अनियंत्रित हो गया और पलट गया. इसमें पतिया देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. जबकि चार लोगों को मामूली चोटें आयी है. टेंपू नावाडीह निवासी अखिलेश मेहता का है. कटकमसांडी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए कटकमसांडी सीएचसी पहुंचाया. इधर कटकमसांडी हजारीबाग मार्ग पर हरहद के पास दो मोटरसाइकिल के आमने-सामने टक्कर में तीन लोग घायल हो गये. घायलों में बारीकोला झोंझी निवासी अनिता तिर्की और उसका पति राजेश तिर्की शामिल है. जबकि दूसरा दोपहिया चालक मोहम्मद समीर को भी चोट लगी है. प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया. घायल अनिता तिर्की को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.
बरकट्ठा : सड़क दुर्घटना में तीन घायल: बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गये़ पहली घटना रविवार की रात्रि बस दुर्घटनाग्रस्त होने से सवार महेश राम (55 वर्ष, पिता स्व वनवारी राम ग्राम सिमराटांड निवासी) घायल हो गये़ दूसरी घटना सोमवार की सुबह मोटर साइकिल के दुर्घटनाग्रस्त होने से हुई़ हादसे में वासुदेव यादव (30 वर्ष, पिता काली यादव ग्राम कोनहराकला) एवं पोखी प्रसाद (50 वर्ष, पिता होरिल महतो ग्राम सलैया बरकट्ठा निवासी) घायल हो गये़
सड़क हादसे में चार घायल, एक रेफर : बरकट्ठा. बरकट्ठा चौक पर सोमवार की दोपहर को सड़क हादसे में चार लोग घायल हो गये़ बरकट्ठा चौक पर टेंपों को एक अज्ञात कंटेनर ट्रक के धक्के मारने से पलट गया . हादसे में सवार रोशन कुमार (20 वर्ष, पिता किशोर रविदास), अनिल कुमार (26 वर्ष, पिता नारायण राम ग्राम दारा बरही,मसोमात), शकुंतला (70 वर्ष, पति स्व विश्वनाथ प्रसाद ग्राम कोनरा बरही) तथा ननकू सिंह (22 वर्ष, पिता ललधारी सिंह ग्राम चौथा बरकट्ठा निवासी) घायल हो गये़ घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया, जबकि चिकित्सकों ने रोशन कुमार को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया़ घटना के बाद कंटेनर ट्रक बगोदर दिशा की ओर भागने में सफल हो गया.

Next Article

Exit mobile version