उपलब्धियों से बेचैन है विपक्ष : सांसद
कोडरमा बाजार : ध्वजाधारी धाम में भाजपा के वरीय नेता रमेश सिंह द्वारा आयोजित वनभोज कार्यक्रम में कोडरमा सांसद डॉ रवींद्र राय, बरकट्ठा विधायक सह आवास बोर्ड अध्यक्ष प्रो जानकी यादव समेत पार्टी के कई वरीय नेता और काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. अध्यक्षता नगर अध्यक्ष गोपाल कुमार गुतुल व संचालन रवि मोदी ने […]
कोडरमा बाजार : ध्वजाधारी धाम में भाजपा के वरीय नेता रमेश सिंह द्वारा आयोजित वनभोज कार्यक्रम में कोडरमा सांसद डॉ रवींद्र राय, बरकट्ठा विधायक सह आवास बोर्ड अध्यक्ष प्रो जानकी यादव समेत पार्टी के कई वरीय नेता और काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. अध्यक्षता नगर अध्यक्ष गोपाल कुमार गुतुल व संचालन रवि मोदी ने किया. मौके पर सांसद डॉ राय ने कहा कि प्रकृति के साथ सहचर होकर जीने का संदेश वनभोज में मिलता है, इस तरह के कार्यक्रम से लोगों को एक-दूसरे से मिलने-जुलने और सुख-दु:ख बांटने का अवसर मिलता है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की उपलब्धियों से विपक्ष बेचैन हो गया है. सीएनटी, एसपीटी एक्ट की बाबत उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार केवल राज्य में ही नहीं बल्कि केंद्र में भी है. भाजपा सबका साथ सबका विकास में विश्वास करती है.
भाजपा के शासनकाल में आदिवासी समेत किसी भी वर्ग को किसी भी प्रकार से प्रभावित नहीं होने दिया जायेगा. श्री राय ने यह भी कहा कि अबरख उद्योग को पुनर्जीवित करने के लिए उनका प्रयास जारी है. संभवतः मार्च तक इसमें ऐतिहासिक सफलता मिलने की उम्मीद है. मौके पर रमेश सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह, डॉ नरेश पंडित, नपं उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा, रमेश हर्षधर, जूही दास गुप्ता, अजय पांडेय, बैजनाथ यादव, डॉ राम सागर सिंह, रामचंद्र सिंह, विजय साव, राजेश सिंह, आनंद वर्मा, प्रकाश राम, संतोष सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
नपं उपाध्यक्ष के आवास पर पहुंचे सांसद: वनभोज कार्यक्रम के बाद सांसद डॉ रवींद्र राय नगर पंचायत उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा के आवास पर जाकर चाय पार्टी में शामिल हुए. मौके पर उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा, संजीव सलूजा समेत भाजपा के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.