महिला की मौत, मामला संदेहास्पद, पुलिस की जांच
कटकमसांडी : थाना क्षेत्र के हेसाकुदर गांव की महिला गोमती देवी (पति-संतोष पांडेय) की मौत हो गयी. पुलिस के अनुसार मामले संदेहास्पद है. महिला का शव दो दिन तक गांव में पड़ा रहा. बाद में इसकी सूचना कटकमसांडी थाना प्रभारी को ग्रामीणों ने दी. थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार गांव पहुंचे और मामले की छानबीन की. […]
कटकमसांडी : थाना क्षेत्र के हेसाकुदर गांव की महिला गोमती देवी (पति-संतोष पांडेय) की मौत हो गयी. पुलिस के अनुसार मामले संदेहास्पद है.
महिला का शव दो दिन तक गांव में पड़ा रहा. बाद में इसकी सूचना कटकमसांडी थाना प्रभारी को ग्रामीणों ने दी. थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार गांव पहुंचे और मामले की छानबीन की. बताया जाता है कि गोमती देवी का विवाह हेसाकुदर गांव के संतोष पांडेय के साथ हुआ था. बाद में वह अपने पति के साथ में न रह कर गांव के एक व्यक्ति के साथ हजारीबाग शहर में रहती थी. मंगलवार को शव का अंतिम संस्कार किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है