युवती की हत्या कर मरहद के पास फेंका शव
कटकमसांडी : कटकमदाग थाना क्षेत्र के कुंडल बागी मरहद के पास पुलिस ने एक 25 वर्षीय युवती का शव बरामद किया है. घटनास्थल के पास से पुलिस ने एक शॉल और चप्पल भी बरामद किया है. घटनास्थल पर काफी मात्रा में खून थे, जबकि बाल बिखरे हुए थे. शव पर पहले ग्रामीणों की नजर पड़ी, […]
कटकमसांडी : कटकमदाग थाना क्षेत्र के कुंडल बागी मरहद के पास पुलिस ने एक 25 वर्षीय युवती का शव बरामद किया है. घटनास्थल के पास से पुलिस ने एक शॉल और चप्पल भी बरामद किया है. घटनास्थल पर काफी मात्रा में खून थे, जबकि बाल बिखरे हुए थे. शव पर पहले ग्रामीणों की नजर पड़ी, जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी समीर तिर्की दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया. वहीं डॉग स्क्वाइड की टीम को भी बुलाया गया.
ग्रामीणों ने आशंका व्यक्त की है कि युवती के साथ दुष्कर्म किया गया, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गयी. हालांकि पुलिस ने इस मामले में अब तक किसी तरह का खुलासा नहीं किया है.
ज्ञात हो कि जनवरी माह में भी कटकमदाग थाना क्षेत्र में दो लोगों की हत्या हो चुकी है. एक जनवरी को पत्रकार हरिप्रकाश का शव रेलवे पुल के पास में मिला था. वहीं मरहंद गांव में अज्ञात युवती का क्षत-विक्षत शव मिला था. पुलिस इन दोनों मामले का अब तक खुलासा नहीं कर पायी है. इसके पूर्व नवंबर माह में भी कुसुंभा गांव के दो युवकों की गोली मार कर दिवाली की रात हत्या कर दी गयी थी. इधर, घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है.