जनता को दंड दे रही है सरकार: झाविमो

समाहरणालय के समक्ष धरना व उपवास कार्यक्रम नेताओं ने कहा कि होल्डिंग टैक्स बढ़ने से जनता परेशान हजारीबाग : नगर निगम की ओर से होल्डिंग टैक्स में 3.5 से 12 गुणा बढ़ोतरी के विरोध में मंगलवार को झाविमो कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना सह उपवास कार्यक्रम रखा. वहीं उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय कार्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2017 8:35 AM
समाहरणालय के समक्ष धरना व उपवास कार्यक्रम
नेताओं ने कहा कि होल्डिंग टैक्स बढ़ने से जनता परेशान
हजारीबाग : नगर निगम की ओर से होल्डिंग टैक्स में 3.5 से 12 गुणा बढ़ोतरी के विरोध में मंगलवार को झाविमो कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना सह उपवास कार्यक्रम रखा. वहीं उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय कार्यालय हजारीबाग से रांची स्थानांतरित करने के प्रस्ताव का विरोध किया. धरना की अध्यक्षता अल्पसंख्यक मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष मुन्ना मलिक ने की. श्री मलिक ने कहा कि झारखंड सरकार जन सुविधा तो नहीं बढ़ा रही है, आम आवाम पर टैक्स को बोझ लाद कर दंड देने का काम कर रही है.
सरकार जनता के हित में निर्णय ले. केंद्रीय सचिव चंद्रनाथ भाई पटेल ने कहा कि यह सरकार पूरी तरह से नाकाम हो गयी है. रोज-रोज नये अध्यादेश लाकर गरीबों को परेशान कर रही है. किसान मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष शिवलाल महतो ने कहा कि भाजपा ने अच्छे दिन का वादा किया था, लेकिन जनता सरकार से त्रस्त है. सरकार सिर्फ उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है.
राजेश गुप्ता ने कहा कि जनता भूखों मर रही है. योगेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार और जनता के बीच दूरी बढ़ी है. सरकार के निर्णय से जनता में आक्रोश है. धरना को रमेश हेंब्रोम, ताहिर हुसैन, इम्तियाज, शाहिद शमीम, डॉ रशीद, अजय मेहता, विजय महतो, वासुदेव महतो, मो हसन, टिंकू खान, मो गालिब, मो शाबिर, सच्चू पांडेय, नीरज गुप्ता, सूरज नागवाल, पप्पू खान, मुकेश सोनी, मांडुल अंसारी, उत्तम महतो, मिथिलेश सिंह, संतोष गुप्ता, मुस्ताक व कलीम समेत कई लोगों ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version