निकला मशाल जुलूस, आज बंद

हजारीबाग : नगर निगम की ओर से होल्डिंग टैक्स में बढोतरी के विरोध में मंगलवार की शाम शहर के लोग सड़क पर उतर आये. सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप प्रसाद के नेतृत्व में विशाल मशाल जुलूस निकाला गया और सरकार के निर्णय पर विरोध जताया गया. वहीं 18 जनवरी को हजारीबाग शहर को बंद रखने का आह्वान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2017 8:36 AM
हजारीबाग : नगर निगम की ओर से होल्डिंग टैक्स में बढोतरी के विरोध में मंगलवार की शाम शहर के लोग सड़क पर उतर आये. सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप प्रसाद के नेतृत्व में विशाल मशाल जुलूस निकाला गया और सरकार के निर्णय पर विरोध जताया गया.
वहीं 18 जनवरी को हजारीबाग शहर को बंद रखने का आह्वान किया गया. टैक्स विरोध में महिलाओं की भागीदारी रही. टैक्स वृद्धि को लेकर पिछले 10 दिनों से शहर के सभी मुहल्लों में चरणबद्ध हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसके बाद लोग विरोध स्वरूप सड़क पर उतर आये. हजारों की संख्या में लोग इंद्रपुरी चौक के पास जमा हुए, जहां से मशाल जुलूस निकाला गया. इस दौरान टैक्स वृद्धि वापस लो..के नारे घंटों लगाये जाते रहे.
32 वार्ड के लोग शामिल हुए
लोग हाथों में मशाल लेकर अनुशासित तरीके से पंक्तिबद्ध होकर लोग अपना विरोध दर्ज कर रहे थे. नगर निगम क्षेत्र 32 वार्डों के होल्डिंग टैक्सधारी झंडा चौक पहुंचे थे. मशाल जुलूस इंद्रपुरी से बाड़म बाजार, ग्वालटोली चौक होते हुए झंडा चौक पहुंचा, जहां नुक्कड़ सभा की गयी. झंडा चौक में मशाल जुलूस का नेतृत्व कर रहे प्रदीप प्रसाद का स्वागत किया गया, वहीं सभी लोगों ने एकजुट होकर टैक्स वृद्धि का
विरोध कर आंदोलन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का संकल्प लिया. वहीं स्वेच्छा से बंद को सफल बनाने का आह्वान किया.
यह जनता के साथधोखा है: प्रदीप
प्रदीप प्रसाद ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नगर निगम की ओर से आम जनता को किसी तरह की सुविधा नहीं मिल रही है. शहर में चारों ओर गंदगी है. मलेरिया जैसे रोग से लोग पीड़ित हैं. गंदगी के कारण संक्रामक बीमारियों का खतरा उत्पन्न हो गया है. गंदा पानी पीने से टायफाइड के मरीजों की संख्या शहर में बढ़ी है. स्थिति यह है कि लोग गंदगी पर बैठक सब्जी बेचने को विवश हैं. वहीं लोग नाक पर रूमाल रख खरीदारी करते हैं. बगैर किसी सुविधा के टैक्स की बढ़ोतरी कर देना किसी भी हाल में तर्कसंगत नहीं है. यह जनता के साथ धोखा है. जनता अपने अधिकार के लिए अब सड़क पर उतरी है. मौके पर जिप सदस्य प्रियंका कुमारी व श्री झा समेत कई लोगों ने अपने विचार रखे.

Next Article

Exit mobile version