दुर्घटना में तीन घायल
बरही : मोटरसाइकिल दुर्घटना में ग्राम कजरा के अजय रविदास पिता बैजनाथ राम व ग्राम बाराटांड़ के पंकज कुमार पिता राजेश रविदास घायल हो गये. बरही अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. दुर्घटना ओल्ड जीटी रोड पर हुई. एक अन्य दुर्घटना में ग्राम गैरजामो के मजहर […]
बरही : मोटरसाइकिल दुर्घटना में ग्राम कजरा के अजय रविदास पिता बैजनाथ राम व ग्राम बाराटांड़ के पंकज कुमार पिता राजेश रविदास घायल हो गये. बरही अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. दुर्घटना ओल्ड जीटी रोड पर हुई. एक अन्य दुर्घटना में ग्राम गैरजामो के मजहर आलम पिता लुकमान मियां घायल हो गये. इनका इलाज बरही अस्पताल में किया गया.