उन्नत खेती के अनुभव को किया साझा

हजारीबाग : हॉलीक्रॉस कृषि विज्ञान केंद्र में बुधवार को पूर्व प्रशिक्षणार्थियों के लिए सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन का उदघाटन निदेशक सिस्टर जोशलीन, डॉ आरके सिंह व डॉ प्रशांत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. सम्मेलन में लगभग 200 पूर्ववर्ती विद्यार्थी भी शामिल हुए. इस दौरान शैलेंद्र कुमार पाठक, मनोहर कुमार, भुवनेश्वर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2017 8:09 AM
हजारीबाग : हॉलीक्रॉस कृषि विज्ञान केंद्र में बुधवार को पूर्व प्रशिक्षणार्थियों के लिए सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन का उदघाटन निदेशक सिस्टर जोशलीन, डॉ आरके सिंह व डॉ प्रशांत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. सम्मेलन में लगभग 200 पूर्ववर्ती विद्यार्थी भी शामिल हुए.
इस दौरान शैलेंद्र कुमार पाठक, मनोहर कुमार, भुवनेश्वर महतो, छवींद्र प्रसाद, अर्जुन गोप, सुरेश महतो, अरविंद कुमार, रीना मेहता व महेंद्र प्रसाद ने अपने कृषि कार्य संबंधी अनुभव को साझा किया. इन्होंने कहा कि संस्था से मिले प्रशिक्षण के तहत उन्होंने खेती की.
आसपास के किसानों ने भी इसकी प्रेरणा ली और खेती में सुधार करते हुए आमदनी को बढ़ाया. युवा किसानों को भी यहां प्रशिक्षण प्राप्त करने की बात कही गयी. इससे पहले सिस्टर जोशलीन ने पूर्व के विद्यार्थियों, किसानों एवं कृषि वैज्ञानिकों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि संस्थान की ओर से कृषि को उन्न्त बनाने में आधुनिक वैज्ञानिक ज्ञान एवं तकनीक अपनाने पर जोर दी जाती है. कार्यक्रम को डॉ आरके सिंह, डॉ प्रशांत, सिस्टर विनीता, मनोज कुमार सिंह, सिस्टर अलमा, प्रवीण कुमार, डी राय ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version