पुलिस को बेहतर कार्य करने का निर्देश

हजारीबाग : हजारीबाग में योगदान देते ही एसपी अनूप बिरथरे बुधवार को सदर थाना पहुंचे और इंस्पेक्टर सह प्रभारी जितेंद्र सिंह से विभिन्न जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी से शहरी क्षेत्र में हो रही पुलिसिंग की जानकारी ली. वहीं शहरी क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए बीट पुलिसिंग की गतिविधि की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2017 8:10 AM
हजारीबाग : हजारीबाग में योगदान देते ही एसपी अनूप बिरथरे बुधवार को सदर थाना पहुंचे और इंस्पेक्टर सह प्रभारी जितेंद्र सिंह से विभिन्न जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी से शहरी क्षेत्र में हो रही पुलिसिंग की जानकारी ली. वहीं शहरी क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए बीट पुलिसिंग की गतिविधि की भी जानकारी ली. एसपी ने सदर थाना में पदस्थापित पुलिस अधिकारियों को बेहतर कार्य करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर विभागीय कार्रवाई होगी. बाद में एसपी मुफस्सिल थाना पहुंचे और थाना प्रभारी सुमन कुमार से अापराधिक घटनाओं समेत पूरे क्षेत्र की स्थिति की जानकारी ली. वहीं पुलिस और ग्रामीणों के बीच अच्छा संबंध स्थापित करने का निर्देश दिया. इसके अलावा एसपी बरही समेत बरकट्ठा व गोरहर थाना भी गये और थाने की स्थिति की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने लंबित कांडों का निबटारा शीघ्र करने का पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया.
एसडीपीओ एक रात थाने में बितायें
पदमा. हजारीबाग के नये एसपी अनूप बिरथरे बुधवार को पदमा ओपी पहुंचे. वहां उन्होंने बरही एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज व ओपी प्रभारी वीरेंद्र हंसदा के साथ बैठक की. एसपी ने कहा कि एसडीपीओ अपने क्षेत्र के सभी थानों में माह में एक बार थाना बितायें और थाने में रह कर केस का सुपरविजन करें. ओपी प्रभारी को एक माह के भीतर ओपी भवन की पुताई कर परिसर की साफ-सफाई का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने माह में एक बार प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से अपराध पर अंकुश संभव है. उन्होंने कहा कि अपराधियों पर कार्रवाई नही करनेवाले अधिकारियों पर कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version