सात घंटे तक सड़क जाम

कटकमसांडी : जारीबाग-सिमरिया मार्ग स्थित कटकमदाग मुख्य पथ पर हाइवा ट्रक ने धक्का मार कर बिजली के पांच पोल को तोड़ दिया. इससे पोल व तार क्षतिग्रस्त हो गये. वहीं राजेश्वर साह के घर को भी नुकसान पहुंचा. घटना बुधवार की रात करीब 11 बजे की है. बताया जाता है कि हाइवा बानादाग में कोयला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2017 9:12 AM
कटकमसांडी : जारीबाग-सिमरिया मार्ग स्थित कटकमदाग मुख्य पथ पर हाइवा ट्रक ने धक्का मार कर बिजली के पांच पोल को तोड़ दिया. इससे पोल व तार क्षतिग्रस्त हो गये. वहीं राजेश्वर साह के घर को भी नुकसान पहुंचा. घटना बुधवार की रात करीब 11 बजे की है. बताया जाता है कि हाइवा बानादाग में कोयला गिराने जा रहा था. पोल में धक्का लगने से 11 हजार और 220 वोल्ट का तार टूट कर गिर गया, जिसके बड़ी घटना टल गयी.
बाद में घर मालिक राजेश्वर साह ने आसपास के लोगों को सूचना दी,
जिसके बाद करंट प्रवाहित तार से लाइन काटी गयी. इधर, आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को सुबह पांच बजे से दोपहर 12 बजे तक सड़क जाम कर दिया. इससे सड़क के दोनों छोर पर वाहनों की कतार लग गयी. बाद में जिप सदस्य प्रियंका कुमारी, मुखिया उदय कुमार साव, उप-प्रमुख सीताराम प्रजापति घटनास्थल पर पहुंचे. उसके बाद थाना व डीसी को जानकारी दी गयी. डीसी के निर्देश पर डीटीओ घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत बिजली बहाल करने की बात कही. बाद में घटनास्थल पर इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम पहुंचे और जाम को हटवाया. जिप सदस्य प्रियंका कुमारी ने कहा कि बानादाग मार्ग पर बिना लाइसेंस के चालक ट्रक चला रहे हैं. उन्होंने लाइसेंस जांच करने और बैरियर लगाने की मांग की. सड़क जाम होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version