17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस साल के बाद किया पिता का अंतिम संस्कार

दस साल से परिजन कर रहे थे लौटने का इंतजार , नहीं लौटा शिव शंकर साहू बानो : चड़ागढ़ निवासी शिवशंकर साहू दस साल पूर्व घर से लापता हुआ था. जब उसकी उम्र 35 साल की थी. उसके परिजन पिछले दस से उसके लौटने का इंतजार कर रहे थे. किंतु शिव शंकर साहू अब तक […]

दस साल से परिजन कर रहे थे लौटने का इंतजार , नहीं लौटा शिव शंकर साहू
बानो : चड़ागढ़ निवासी शिवशंकर साहू दस साल पूर्व घर से लापता हुआ था. जब उसकी उम्र 35 साल की थी. उसके परिजन पिछले दस से उसके लौटने का इंतजार कर रहे थे. किंतु शिव शंकर साहू अब तक नहीं लौटा. इंतजार करते-करते उसके पिता, पत्नी एवं बच्चों के आंखों के आंसू सुख गये.
उम्मीदें खत्म हो गयी तब विवश हो कर परिजनों ने शिव शंकर साहू को मृत स्वीकार कर लिया. बुधवार को शिवशंकर साहू का एक पुतला बना कर शव यात्रा निकाली गयी. बेटे सिद्धार्थ साहू ने नम आंखों से मुखाग्नि दी. शिव शंकर साहू के अंतिम संस्कार में काफी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया. जानकारी के मुताबिक लचड़ागढ़ निवासी शिवशंकर साहू अपने एक दोस्त दीपू साहू के साथ 14 जून 2007 को अचानक घर से लापता हो गया था. काफी खोजबीन के बाद पुलिस में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया. बुढ़े पिता जदु साहू बेटे की तलाश में दर-दर की भटकते रहे. पत्नी सुनीता देवी , पुत्र सिद्धार्थ व सचिन तथा बेटी प्रियंका ने भी अब सब्र कर लिया है. बुधवार को शिव शंकर साहू का विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया. यहां बताते चलें कि उसके साथ लापता हुए दीपू साहू का भी कोई अता पता नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें