परिजन बेटों को भी दें संस्कार
हजारीबाग : महिला सुरक्षा के सवाल पर मंगलवार को केबी महिला कॉलेज में कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन सीआइडी आइजी संपत मीणा ने किया. उन्होंने कहा: बेटी को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो बेटों को तमीज सिखाने की जरूरत है. परिजन उन्हें संस्कार दें. उन्होंने कहा कि झारखंड पुलिस में महिलाओं की […]
हजारीबाग : महिला सुरक्षा के सवाल पर मंगलवार को केबी महिला कॉलेज में कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन सीआइडी आइजी संपत मीणा ने किया. उन्होंने कहा: बेटी को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो बेटों को तमीज सिखाने की जरूरत है. परिजन उन्हें संस्कार दें. उन्होंने कहा कि झारखंड पुलिस में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई आवश्यक कदम उठाये गये हैं.
छेड़खानी, गुमशुदगी एवं घरेलू हिंसा के मामले को पुलिस अब गंभीरता से लेने लगी है. पूर्व में लूटपाट, हत्या व डकैती जैसे मामलों पर ही पुलिस गंभीरता दिखाती थी. महिला सुरक्षा के लिए पुलिस को निर्देश दिया गया है कि महिलाओं की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई हो. महिलाओं को थाने का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है.
अब सारी जानकारियां ऑनलाइन दी जा सकती है. आइजी ने कहा कि लड़कियां अपनी सुरक्षा को लेकर भी मानसिक रूप से तैयार रहें. डीआइजी भीमसेन टूटी ने महिलाओं व छात्राओं की सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण टिप्स दिये. उन्होंने कहा कि किसी तरह की घटना को छुपाने की जरूरत नहीं है. किसी भी तरह की शिकायत पर पुलिस को जानकारी दें. पुलिस सुरक्षा देने के लिए हमेशा तत्पर है. वहीं एसपी अनूप बिरथरे ने कहा कि सरकार की ओर से महिलाओं एवं छात्राओं की सुरक्षा को लेकर कई आवश्यक कदम उठाये गये हैं. पुलिस अपना कार्य कर रही है. मौके पर प्राचार्य डॉ रेखा रानी, शिक्षिका एवं कॉलेज की सभी छात्राएं मौजूद थे.