24 फीसदी युवा मानसिक रूप से बीमार
युवा मानसिक स्वास्थ्य पर सेमिनार, प्रो निजामी ने कहा हजारीबाग : विभावि में कुलाधिपति व्याख्यान सीरीज के तहत स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग में युवा मानसिक स्वास्थ्य पर सेमिनार हुआ. सेमिनार का उदघाटन कुलपति डॉ गुरदीप सिंह ने दीप जलाकर किया. संचालन डॉ विकास कुमार ने किया. मुख्य अतिथि सीआइपी के पूर्व निदेशक प्रो एस हक निजामी […]
युवा मानसिक स्वास्थ्य पर सेमिनार, प्रो निजामी ने कहा
हजारीबाग : विभावि में कुलाधिपति व्याख्यान सीरीज के तहत स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग में युवा मानसिक स्वास्थ्य पर सेमिनार हुआ. सेमिनार का उदघाटन कुलपति डॉ गुरदीप सिंह ने दीप जलाकर किया. संचालन डॉ विकास कुमार ने किया. मुख्य अतिथि सीआइपी के पूर्व निदेशक प्रो एस हक निजामी ने कहा कि शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वस्थ्य भी जरूरी है.
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में देश के 24 प्रतिशत युवा मानसिक रूप से बीमार हैं. कार्यक्रम में प्रतिकुलपति डॉ एमपी सिन्हा, विभागाध्यक्ष डॉ साजिद रज्जाक, डॉ आरपी सिंह, डॉ अविनाश कुमार, डॉ अंबिका प्रसाद, डॉ अंजना वर्मा, डॉ टीके शुक्ला, डॉ एसके सिंह, डॉ साहब बहादुर, डॉ सरोज रंजन, डॉ संजीव शर्मा, डॉ जया सिन्हा, सुषमा कुमारी, संजय कुमार व शबा परवीन समेत कई शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे.