profilePicture

पुलिस नहीं कर पायी आधे से अधिक मामलों का उदभेदन

हजारीबाग : हजारीबाग जिले के विभिन्न थानों में वर्ष 2016 में नक्सली व उग्रवादी के 50 से अधिक मामले दर्ज हैं. इनमें 27 मामलों का उदभेदन नहीं हो पाया है. इनमें कटकमदाग थाना में 05, केरेडारी में 05, बड़कागांव थाना में 03, चरही थाना में 05, मुफस्सिल थाना में 01, कटकमसांडी थाना में 03, सदर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2017 12:25 AM

हजारीबाग : हजारीबाग जिले के विभिन्न थानों में वर्ष 2016 में नक्सली व उग्रवादी के 50 से अधिक मामले दर्ज हैं. इनमें 27 मामलों का उदभेदन नहीं हो पाया है. इनमें कटकमदाग थाना में 05, केरेडारी में 05, बड़कागांव थाना में 03, चरही थाना में 05, मुफस्सिल थाना में 01, कटकमसांडी थाना में 03, सदर थाना में 01, चौपारण थाना में 03 एवं बरही थाना में एक मामला लंबित है.

वहीं दूसरी ओर जिला पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से नक्सल विरोधी अभियान चलाकर कर कई सफलता हासिल की है. पुलिस ने भाकपा माओवादी के तीन हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया. वहीं टीपीसी उग्रवादी संगठन के 13, जेपीसी उग्रवादी संगठन के 12, पीएलएफआइ के 07 एवं अन्य संगठन के तीन उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. पकड़े गये आरोपियों के पास से पुलिस ने दर्जनों पिस्तौल, देसी कट्टा, रिवाल्वर, राइफल, कारबाइन, नक्सली पोस्टर, कई मोटरसाइकिल, दर्जनों मोबाइल, सीम एवं कारतूस बरामद की है. पकड़े गये उग्रवादियों और नक्सलियों के पास से एक लाख 10 हजार रुपये भी बरामद किये जा चुके हैं. पकड़े गये आरोपियों मे कई इनामी नक्सली व उग्रवादी शामिल हैं.

आधे से अधिक थाना नक्सल प्रभावित इलाके में : हजारीबाग जिला में नक्सल प्रभावित क्षेत्रो में केरेडारी, कटकमसांडी, कटकमदाग, बड़कागांव, चुरचू, विष्णुगढ़, टाटीझरिया, चौपारण, दारू, बरही, बरकट्ठा, मुफस्सिल, गोरहर व इचाक थाना का नाम शामिल है. हजारीबाग जिले के सटे अधिकतर जिला नक्सल प्रभावित हैं. नक्सलियों के विरुद्ध सीमांत जिला के पुलिस के साथ मिल कर लांग रेंज पेट्रोलिंग की जाती है.

Next Article

Exit mobile version