दो दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण का समापन
हजारीबाग : बजरंग दल का दो दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण का समापन रविवार को शिशु विद्या मंदिर कुम्हारटोली में हुआ. इस दौरान बजरंग दल के क्षेत्रीय संयोजक जन्मजय प्रसाद ने कहा कि देश आज आतंकवाद, नक्सलवाद, लव जेहाद, गो हत्या, धर्मांतरण, मठ एवं मंदिरों पर हमले से त्रस्त है. झारखंड में धर्मांतरण का षड़यंत्र रचा जा […]
हजारीबाग : बजरंग दल का दो दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण का समापन रविवार को शिशु विद्या मंदिर कुम्हारटोली में हुआ. इस दौरान बजरंग दल के क्षेत्रीय संयोजक जन्मजय प्रसाद ने कहा कि देश आज आतंकवाद, नक्सलवाद, लव जेहाद, गो हत्या, धर्मांतरण, मठ एवं मंदिरों पर हमले से त्रस्त है. झारखंड में धर्मांतरण का षड़यंत्र रचा जा रहा है. उन्होंने प्रशासन से इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाने कीमांग की. वहीं भारत माता, मां गंगा एवं गो माता की रक्षा के लिए सभी युवाओं एवं हिंदुओं से बजरंग दल में शामिल होने का आह्वान किया.
वहीं बजरंग दल की नयी कमेटी का गठन हुआ. इसमें जिला सह संयोजक-शहदेव गुप्ता, गोरक्षा प्रमुख-प्रदीप कुमार, विद्यार्थीप्रमुख-शिवदीप प्रकाश, नगर संयोजक-अंकित यादव, सह-संयोजक-बंटी सोनी, नगर विद्यार्थी प्रमुख-शिवम तिवारी, नगर गोरक्षा प्रमुख-बबलू कुमार, केरेडारी संयोजक-कुंदन भारती, सह-संयोजक अशोक राणा, अमित दुबे, गोरक्षा-अमृत महतो, अखाड़ा प्रमुख-जयनाथ ठाकुर, कटकमदाग संयोजक-मुकेश मालाकार, सह-संयोजक-योगेंद्र कुमार, गोरक्षा-सुनील भगत, चुरचू-सतीश साव, संयोजक-निर्मल ठाकुर, बड़कागांव-पप्पू सिंह, सह-संयोजक विक्रम विश्वकर्मा, राहुल बेसरा, जयकिरण साव, मीडिया प्रमुख पिंटू सोनी चुने गये.