भेज दिया Rs 52,663 का बिल

गड़बड़ी. छह माह पहले ही कटवाया कनेक्शन, फिर भी हजारीबाग : राज्य विद्युत वितरण निगम के ऑनलाइन बिजली बिल में गड़बड़ी की शिकायत मिल रही है. विभाग की ओर से वैसे उपभोक्ताओं को भी भारी भरकम राशि की बिल भेजी जा रही है, जिनके कनेक्शन काट दिये गये हैं. वहीं एक उपभोक्ता को दो-दो बिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2017 12:27 AM
गड़बड़ी. छह माह पहले ही कटवाया कनेक्शन, फिर भी
हजारीबाग : राज्य विद्युत वितरण निगम के ऑनलाइन बिजली बिल में गड़बड़ी की शिकायत मिल रही है. विभाग की ओर से वैसे उपभोक्ताओं को भी भारी भरकम राशि की बिल भेजी जा रही है, जिनके कनेक्शन काट दिये गये हैं. वहीं एक उपभोक्ता को दो-दो बिल मिल रहा है, जिससे उपभोक्ताओं के बिल देख हाथ-पांव फुलने लगे हैं. उपभोक्ता बिल में सुधार के लिए वे कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं.
उपभोक्ता परेशान: मटवारी निवासी अजय गोस्वामी को फिलहाल परेशान हैं. छह माह पहले कनेक्शन काट दिये जाने के बाद भी बिजली विभाग की ओर से 52,663 रुपये बिजली बिल की रशीद थमा दी गयी है.
अजय के अनुसार उनका कनेक्शन नंबर एमडब्ल्यूआइ-8664 था. जुलाई माह में उन्होंने कनेक्शन बंद कर मो आलम नबी को स्थानांतिरत कर दिया. उस समय उन्होंने सभी बकाये का भी चुकता किया था, लेकिन छह माह बाद दिसंबर माह में बिजली विभाग ने 52,663 रुपये का बिल थमा दिया. वहीं जिसके नाम से बिजली कनेक्शन ट्रांसफर किया गया था, उसे भी 48,656 रुपये का बिल भुगतान करने को कहा.
जांच के बाद होगा सुधार: सत्येंद्र कुमार
विद्युत कार्यपालक अभियंता सत्येंद्र कुमार ने कहा कि ऑनलाइन बिजली बिल आने से जो भी गड़बड़ियां आ रही है, उसे जल्द ही ठीक कर लिया जायेगा. जिन उपभोक्ताओं के बिजली बिल में गड़बड़ियां हैं, वह कार्यपालक अभियंता या सहायक अभियंता को आवेदन दे सकते हैं. जांच के बाद उनकी बिजली बिल में सुधार कर दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version