सफलता के लिए हौसला जरूरी : एके मिश्रा

संत कोलंबा कॉलेज में करियर सेमिनार हजारीबाग : सोमवार कोसंत कोलंबा कॉलेज में आयोजित करियर सेमिनार में प्राचार्य सुशील कुमार टोप्पो ने कहा कि संत कोलंबा से पढ कर निकले एके मिश्रा ने अपनी पहचान देश और विदेशों में सक्सेस गुरू के तौर पर बनायी है. सक्सेस गुरू एके मिश्रा कॉलेज कैंपस पहुंच कर काफी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2017 7:48 AM
संत कोलंबा कॉलेज में करियर सेमिनार
हजारीबाग : सोमवार कोसंत कोलंबा कॉलेज में आयोजित करियर सेमिनार में प्राचार्य सुशील कुमार टोप्पो ने कहा कि संत कोलंबा से पढ कर निकले एके मिश्रा ने अपनी पहचान देश और विदेशों में सक्सेस गुरू के तौर पर बनायी है.
सक्सेस गुरू एके मिश्रा कॉलेज कैंपस पहुंच कर काफी भावुक हो गये और अपने गुजारे समय को याद किया. श्री मिश्रा ने कहा कि अक्सर विद्यार्थी अपनी आदतों के कारण अवसर को हाथ से जाने देते हैं. खुद को दिलासा दिलाने के लिए यही कहते हैं कि इससे भी अच्छा अवसर मुझे मिलेगा. दिल को खुश रखने के लिए यह सोच अच्छा है. लेकिन खुद को हर अवसर के लिए तैयार रखना होगा. अवसर सूर्योदय की तरह होते हैं. अगर आप ज्यादा इंतजार करेंगे तो आप उसे मिस कर जायेंगे. इंटर पास करने के साथ स्नातक की पढाई करते हुए सिविल सिर्विसेज की तैयारी भी शुरू कर दें.
सफलता अवश्य मिलेगी. सफलता के लिए हौसला भी जरूरी है. कितनी भी परेशानी आयेण, हौसला बनाये रखें. विद्यार्थियों में हौसला कुछ कर गुजरने का, हौसला मुश्किलों से लड़ने और हौसला हार न मानने का होना चाहिए. राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित प्राचार्य अशोक कुमार ने कहा कि आपको रास्ता पता हो तो चलने का इंतजार नहीं करना चाहिए. मौके पर चाणक्या के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा, रिजनल मैनेजर रीमा मिश्रा, डॉ जमाल अहमद, डॉ बिमल रेवेन के अलावा काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version