कुएं में डूबने से पत्नी की मौत

बचाने के क्रम में पति घायल कटकमसांडी. पेलावल ओपी क्षेत्र के गदोखर गांव में भोला यादव पत्नी सुमित्रा देवी (22) की मौत कुएं में डूब जाने से हो गयी. घटना मंगलवार को रात करीब आठ बजे घटी. बताया जाता है कि पत्नी के डूबने की भनक मिलने पर पति भोला यादव ने पत्नी को बचाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2017 9:17 AM
बचाने के क्रम में पति घायल
कटकमसांडी. पेलावल ओपी क्षेत्र के गदोखर गांव में भोला यादव पत्नी सुमित्रा देवी (22) की मौत कुएं में डूब जाने से हो गयी. घटना मंगलवार को रात करीब आठ बजे घटी. बताया जाता है कि पत्नी के डूबने की भनक मिलने पर पति भोला यादव ने पत्नी को बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी.
बाद में आसपास के लोगों ने पति-पत्नी को काफी मशक्कत से कुएं से बाहर निकाला, लेकिन तब तक सुमित्रा देवी की मौत हो चुकी थी. भोला यादव पत्नी को बचाने के क्रम में गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बुधवार की सुबह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. निरीक्षक खुर्शीद आलम के नेतृत्व में पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. वहीं पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. सुमित्रा देवी मुखिया संतोषी देवी की जेठानी थी. वह तीन बच्चों की मां थी.
बताया जाता है कि सबसे छोटी पुत्री तीन माह की है. घटना की खबर सुनकर पीड़ित परिजनों से मिलने आजसू नेता प्रदीप प्रसाद, अधिवक्ता प्रकाश झा, बलराम शर्मा, चंदन सिंह, अर्जुन रविदास, कांग्रेस के साजिद खान व जमशेद खान आदि पहुंचे. पति भोला यादव ने बताया कि रात में सुमित्रा देवी घर के पास कुएं में पानी भरने गयी थी. इसी क्रम में वह डूब गयी. उसे बचाने का उसने प्रयास किया, लेकिन नहीं बचा पाया.

Next Article

Exit mobile version