अतिरिक्त बोझ से गुस्सा

हजारीबाग : हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स में वृद्धि को लेकर शहरवासी परेशान हैं. टैक्स वृद्धि को समाप्त करने के लिए आक्रोशित लोग अब आंदोलन पर उतर आये हैं. राज्य सरकार की ओर से शहरी क्षेत्र में अप्रैल 2016 से होल्डिंग टैक्स में बढ़ोतरी कर दी गयी है. सरकार के नये प्रस्ताव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2017 9:17 AM
हजारीबाग : हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स में वृद्धि को लेकर शहरवासी परेशान हैं. टैक्स वृद्धि को समाप्त करने के लिए आक्रोशित लोग अब आंदोलन पर उतर आये हैं. राज्य सरकार की ओर से शहरी क्षेत्र में अप्रैल 2016 से होल्डिंग टैक्स में बढ़ोतरी कर दी गयी है.
सरकार के नये प्रस्ताव के अनुसार लोगों को अब 3.5 से सात गुणा तक होल्डिंग टैक्स चुकाना पड़ेगा. सरकारी ओर से अचानक लिये गये निर्णय का सबसे अधिक असर गरीब तबकों पर पड़ रहा है. वहीं सरकारी भवनों पर टैक्स दर घटा दिया गया है.
मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा
होल्डिंग टैक्स वृद्धि को वापस लेने की मांग को लेकर हजारीबाग नगर निगम अध्यक्ष अंजलि कुमारी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल मुख्य सचिव राजबाला वर्मा से मिला और ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल में दुमका अध्यक्ष अमिता रक्षित, गिरिडीह के दिनेश यादव, मधुपुर के संजय यादव शामिल थे. ज्ञापन में कहा है कि सरकार द्वारा होल्डिंग टैक्स बढ़ाये जाने से शहरवासी परेशान हैं. टैक्स जमा करने में असमर्थ हैं. सभी ने टैक्स कम करने की मांग की है. साथ ही मकान का सर्वे फॉर्म भरने के लिए 31 मार्च तक तिथि बढ़ाने की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version