प्रेम-प्रसंग को लेकर चाकू से महिला पर हमला, मौत
कटकमसांडी : पेलावल ओपी क्षेत्र के पबरा गांव में प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर किरण देवी (30) नामक महिला की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गयी. वह राजू मेहता की पत्नी थी. मृतका के पति राजू मेहता के अनुसार गांव के ही अनुज कुमार मेहता (पिता-केदार मेहता) ने चाकू मार कर हत्या […]
कटकमसांडी : पेलावल ओपी क्षेत्र के पबरा गांव में प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर किरण देवी (30) नामक महिला की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गयी. वह राजू मेहता की पत्नी थी. मृतका के पति राजू मेहता के अनुसार गांव के ही अनुज कुमार मेहता (पिता-केदार मेहता) ने चाकू मार कर हत्या उसकी पत्नी को घायल कर दिया. घायलावस्था में अस्पताल लाने के क्रम में किरण की मौत हो गयी. बताया जाता है कि अनुज तीन माह पूर्व किरण को लेकर मुंबई चला गया था. बाद में दोनों वापस लौटे, जिसके बाद किरण पुन: राजू के साथ रहने लगी.
इसी आक्रोश में अनुज बुधवार की शाम करीब पांच बजे घर में घुसा और भुजाली से महिला का गला रेत दिया. वहीं पेट में कई वार किया. किरण के दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. वहीं आरोपी अनुज भी तीन बच्चों का पिता है. इस बाबत इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम और थाना प्रभारी विजय कुमार राय ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा. इधर, जानकारी मिली कि हत्या के बाद अनुज भी जहर खाकर अपने घर के अंदर पड़ा हुआ था. बहरहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.