प्रसव के दौरान तीन माह में पांच बच्चों की मौत

कटकमसांडी : कटकमसांडी प्रखंड के कंडसार उप-स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आनेवाले क्षेत्र में प्रसव के दौरान विगत दो -तीन माह में पांच बच्चों की मौत का मामला सामने आया है. भुक्तभोगियों में नवादा गांव निवासी सोनिया देवी (पति-राजू राम), मंजू देवी (पति-भुवनेश्वर राम) व सरोज देवी (पति-मनोज यादव) शामिल हैं. वहीं बेलरगड्डा की एक महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2017 9:13 AM
कटकमसांडी : कटकमसांडी प्रखंड के कंडसार उप-स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आनेवाले क्षेत्र में प्रसव के दौरान विगत दो -तीन माह में पांच बच्चों की मौत का मामला सामने आया है. भुक्तभोगियों में नवादा गांव निवासी सोनिया देवी (पति-राजू राम), मंजू देवी (पति-भुवनेश्वर राम) व सरोज देवी (पति-मनोज यादव) शामिल हैं. वहीं बेलरगड्डा की एक महिला को जुड़वा बच्चा हुआ था, लेकिन उनकी भी मौत हो गयी. सोनिया देवी व सरोज देवी ने बताया कि पहले से उनकी तीन-तीन बेटियां हैं. चौथे में लड़का था.
समान्य प्रसव पीड़ा होने पर कंडसार स्वास्थ्य उपकेंद्र की एएनएम ने स्वयं घर पहुंच कर सुरक्षित प्रसव कराने की बात कही. पीड़ा के बाद महिला को रात भर उसने प्रसव के लिए अपने पास रखा, लेकिन प्रसव नहीं हुआ.
इसके बाद पीड़िता हजारीबाग गयी. वहां इलाज के दौरान समय पूरा नहीं होने की बात कह वापस भेज दिया गया. घर वापसी के दो दिन बाद घर पर ही उसने मृत बच्चे को जन्म दिया. महिला के अनुसार एएनएम की लापरवाही के कारण उसके साथ ऐसा हुआ. वहीं मंजू देवी के अलावा बेलरगड्डा गांव में भी प्रसव के दौरान दो जुड़वा बच्चों की मौत हो गयी. पीडिता ने प्रसव कराने के पूर्व व बाद में 1500 सौ रुपये की वसूली का भी आरोप लगाया.

Next Article

Exit mobile version