कस्तूरबा की 31 शिक्षिकाओं को नियुक्ति पत्र
हजारीबाग : जिले के कस्तूरबा विद्यालगयों के लिए झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से अलग-अलग विषयों के 31 शिक्षिकाओं को शुक्रवार को नियुक्ति पत्र दिया गया. सादे समारोह में झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय हजारीबाग में डीइओ सरिता दादेल डीएसइ आइबी सिंह ने सभी को नियुक्ति पत्र दिया. डीइओ ने शिक्षिकाओं से कहा कि वे बच्चों […]
हजारीबाग : जिले के कस्तूरबा विद्यालगयों के लिए झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से अलग-अलग विषयों के 31 शिक्षिकाओं को शुक्रवार को नियुक्ति पत्र दिया गया. सादे समारोह में झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय हजारीबाग में डीइओ सरिता दादेल डीएसइ आइबी सिंह ने सभी को नियुक्ति पत्र दिया. डीइओ ने शिक्षिकाओं से कहा कि वे बच्चों को बेहतर शिक्षा दें. शिक्षिकाएं पोशाक में स्कूल जायेंगी. सामाजिक विज्ञान विषय में चार, शारीरिक शिक्षिका में छह, गणित विषय में तीन, विज्ञान में आठ, भाषा विषय में सात एवं लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर में तीन कुल 31 लोगों को नियुक्ति पत्र मिला. मौके पर शिक्षक संघ के प्रवीण कुमार, शिक्षिका अख्तरी खातून सहित कई लोग मौजूद थे.