बीओआइ से 58 हजार की फरजी निकासी
हजारीबाग : बीओआइ कोर्रा शाखा से एक ही दिन बैंक के तीन ग्राहकों के खाते से 58 हजार रुपये की फरजी निकासी कर ली गयी. इसमें कृष्णापुरी मटवारी के प्रेमशंकर के खाते से 10 हजार,सिंघानी गांव के मुकेश कुमार के खाते से 23 हजार तथा कोर्रा निवासी के एक ग्राहक के खाते से 25 हजार […]
हजारीबाग : बीओआइ कोर्रा शाखा से एक ही दिन बैंक के तीन ग्राहकों के खाते से 58 हजार रुपये की फरजी निकासी कर ली गयी. इसमें कृष्णापुरी मटवारी के प्रेमशंकर के खाते से 10 हजार,सिंघानी गांव के मुकेश कुमार के खाते से 23 हजार तथा कोर्रा निवासी के एक ग्राहक के खाते से 25 हजार रुपये की फरजी निकासी हुई है.
यह घटना 11 फरवरी को सुबह 9:45 से 10:30 के बीच हुई है. फरजी निकासी से संबंधित मामले कोर्रा टीओपी में दर्ज कराया गया है. सभी ग्राहकों का कहना है कि बैंक अधिकारी की लापरवाही से ग्राहकों के खाते से फरजी निकासी हो रही है. ऐसे मामले में पुलिस भी गंभीर नहीं है.