मनरेगा में अनियमितता के आरोप में 16 लोगों पर एफआईआर दर्ज
चौपारण : मनरेगा योजना के तहत डोभा निर्माण कार्य में भारी अनियमितता की खबर है. अनियमितता की खबर सामने तब आयी जब डी सी रवि शंकर शुक्ला ने 15 फरवरी को प्रखंड में डोभा निर्माण की जांच की. डीसी ने जांच पाया कि डोभा निर्माण में भारी गड़बड़ी की गयी है. इसके बाद डीसी ने […]
चौपारण : मनरेगा योजना के तहत डोभा निर्माण कार्य में भारी अनियमितता की खबर है. अनियमितता की खबर सामने तब आयी जब डी सी रवि शंकर शुक्ला ने 15 फरवरी को प्रखंड में डोभा निर्माण की जांच की. डीसी ने जांच पाया कि डोभा निर्माण में भारी गड़बड़ी की गयी है.
इसके बाद डीसी ने डेबो एवं बारहमोरिया पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव व रोजगार सेवक पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश सुनाया. संवाददाता के अनुसार डोभा निर्माण कार्य में अनियमितता के आरोप में दोनों पंचायत से करीब 16 लोगों के विरुद्ध थाना में आवेदन दिया गया है. लोगों ने डोभा के निर्माण में मजदूर से काम न कराकर मशीन से कराये जाने का भी आरोप लगाया है.