विष्णुगढ़ में रोजगार के साधन उपलब्ध करायें

विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में सोमवार को कांग्रेस पार्टी विष्णुगढ़ प्रखंड कमेटी ने सोमवार को धरना दिया. अध्यक्षता प्रखंड अधयक्ष रोहित प्रसाद बर्मन ने की. विश्वेश्वर प्रसाद स्वर्णकार ने कहा कि विष्णुगढ़ में रोजगार का कोई साधन नहीं होने के कारण यहां के युवकों का पलायन होते रहता है. विष्णुगढ़ में रोजगार का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2017 9:33 AM
विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में सोमवार को कांग्रेस पार्टी विष्णुगढ़ प्रखंड कमेटी ने सोमवार को धरना दिया. अध्यक्षता प्रखंड अधयक्ष रोहित प्रसाद बर्मन ने की.
विश्वेश्वर प्रसाद स्वर्णकार ने कहा कि विष्णुगढ़ में रोजगार का कोई साधन नहीं होने के कारण यहां के युवकों का पलायन होते रहता है. विष्णुगढ़ में रोजगार का साधन उपलब्ध करायें, ताकि बेरोजगारी दूर हो सके. 14 सूत्री मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा गया. मांगों में हजारीबाग रेलवे स्टेशन से विष्णुगढ़ होते हुए हजारीबाग रोड रेलवे लाइन को जोड़ा जाये, बिष्णुगढ़ में सरकारी कोयला डीपू की स्थापना किया जाये, बेरोजगार छात्रों को बेरोजगारी भत्ता दिया जाये समेत अन्य मांग शामिल है. मौके पर जगदीश प्रसाद बर्मन, फालों गोप, बजरंग पाठक, रमजान राय, प्रयाग मिश्र, मिथलेश शर्मा, मिस्री लाल साव, गोविंद शर्मा, प्रदीप लहेरी, राजेश लहेरी, महेंद्र साव, झूठी साव, सरजू कसेरा, बबिता देवी, तारा देवी, अर्चना देवी, राजकुमार ठाकुर, बाबूचंद साव, केवल साव, नूरजहां, अबास अंसारी के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version