मशीन दलदल में फंसी

गिद्दी(हजारीबाग) : उत्पादन के दौरान गिद्दी सी परियोजना में एल एंड टी मशीन दलदल में फंस गयी. इससे घंटों उत्पादन कार्य बाधित रहा. गुरुवार को मशीन को बाहर निकाल लिया गया. जानकारी के अनुसार गिद्दी सी परियोजना के चालू खदान में एल एंड टी मशीन से कोयला उत्पादन किया जा रहा था. शाम में हाइवॉल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2017 9:14 AM

गिद्दी(हजारीबाग) : उत्पादन के दौरान गिद्दी सी परियोजना में एल एंड टी मशीन दलदल में फंस गयी. इससे घंटों उत्पादन कार्य बाधित रहा. गुरुवार को मशीन को बाहर निकाल लिया गया. जानकारी के अनुसार गिद्दी सी परियोजना के चालू खदान में एल एंड टी मशीन से कोयला उत्पादन किया जा रहा था. शाम में हाइवॉल से कोयला सलाइड करने पर मशीन का पैड पानी के दलदल में फंस गया. घंटो मशक्कत के बाद मशीन को दलदल से निकाला गया. मजदूर नेता अरुण कुमार सिंह, जन्मेजय सिंह, मंगरू महतो ने कहा कि सुरक्षा नियमों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है. डीजीएमएस व सतर्कता विभाग सिर्फ खानापूर्ति करता है. परियोजना के सेफ्टी ऑफिसर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि माइंस में इस तरह की छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती है.

Next Article

Exit mobile version