हजारीबाग के नगवां एयरपोर्ट के पास शनिवार देर रात 1:30 बजे हुई दुर्घटना
हजारीबाग : बरही से शादी समारोह में खाना बना कर टेंपो से हजारीबाग लौट रहे चार कैटरर की मौत ट्रेलर की चपेट में आने से हो गयी, जबकि छह लोग घायल हो गये. यह दुर्घटना हजारीबाग के नगवां एयरपोर्ट के पास शनिवार देर रात 1.30 बजे घटी. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में हो रहा है.मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने रविवार को सड़क जाम कर दी. सदर बीडीओ व सीओ ने मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास और अन्य आश्वासन दिया. इसके बाद लोगों ने सड़क जाम समाप्त कर दिया.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हैं मृतक : मृतकों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बीरबीर गांव की महिला बसंती देवी, इंद्रा देवी, बडासी गांव के अविनाश कुमार एवं पप्पू कुमार ठाकुर हैं. घायलों में बडासी के रॉकी कुमार , निखिल कुमार दास, महेंद्र मेहता, बीरबीर गांव की ललिता देवी, उर्मिला देवी एवं कोर्रा के भोला राम हैं. गंभीर रूप से घायल लोगों का सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है.