15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

112 लोगों ने किया रक्तदान

हजारीबाग : अंजुमन इस्लामिया, हजारीबाग की ओर से शनिवार को जामा मसजिद प्रांगण में रक्तदान शिविर लगाया गया. इसका उदघाटन एसपी अनूप बिरथरे, एएसपी एहतेशाम वकारीब ने संयुक्त रूप से किया. इसमें 112 लोगों ने रक्तदान किया. रक्तदान के प्रति युवतियों व महिलाओं में उत्साह का माहौल दिखा. रक्तदान करनेवालों में रेश्मा खातून, महजबी बानो, […]

हजारीबाग : अंजुमन इस्लामिया, हजारीबाग की ओर से शनिवार को जामा मसजिद प्रांगण में रक्तदान शिविर लगाया गया. इसका उदघाटन एसपी अनूप बिरथरे, एएसपी एहतेशाम वकारीब ने संयुक्त रूप से किया. इसमें 112 लोगों ने रक्तदान किया. रक्तदान के प्रति युवतियों व महिलाओं में उत्साह का माहौल दिखा. रक्तदान करनेवालों में रेश्मा खातून, महजबी बानो, यास्मीन मुशर्रफ, इरफान अहमद, मो इमरान, मो शहबाज, इरफान कुरैशी, मो शहनवाज, मो इकबाल, मो सिकंदर, मो जैनुल, अफान खान, शहबाज आलम, आलाउद्दीन हवारी सहित कई लोग थे.

एसपी अनूप बिरथरे ने रक्तदान की महथा पर प्रकाश डाला. कहा कि जनहित में अंजुमन इस्लामिया का प्रयास सराहनीय है. जामा मसजिद के सचिव सह वृद्धा आश्रम प्रभारी गुलाम मोइनउद्दीन ने सभी रक्तदाताओं एवं अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर रेडक्रॉस प्रभारी नीरज कुमार, निर्मल जैन, मो खालिद, आशीष निधि, डॉ सीपी चौधरी ने शिविर में रक्तदाताओं की जांच की. शिविर को सफल बनाने में सचिव शकील बिहारी, इरफान अहमद, इनामउद्दीन, रफत इमाम, नजाबत खान, जुबैर खान, शाहिद खान समेत काफी संख्या में अंजुमन के सदस्यों ने सहयोग किया. यह जानकारी अंजुमन के मीडिया प्रभारी राशिद खान ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें