पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल बरही डीएसपी से मिला
बरही. पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को बरही डीएसपी आनंद ज्योति मिंज से मिला व उन्हें पत्रकारों पर हुए हमले की घटना से अवगत कराया. प्रतिनिधिमंडल में पत्रकार रेयाज खान व पंकज कुमार के घर पर हमला करने के आरोपी प्रतुल्य चटर्जी को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की. वहीं पत्रकारों को सुरक्षा देने की […]
बरही. पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को बरही डीएसपी आनंद ज्योति मिंज से मिला व उन्हें पत्रकारों पर हुए हमले की घटना से अवगत कराया. प्रतिनिधिमंडल में पत्रकार रेयाज खान व पंकज कुमार के घर पर हमला करने के आरोपी प्रतुल्य चटर्जी को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की. वहीं पत्रकारों को सुरक्षा देने की मांग की. डीएसपी आनंद ज्योति मिंज ने पत्रकारों को आश्वासन दिया कि वे अपने स्तर से मामले को देखेंगे़. पत्रकारों को न्याय मिलेगा.