ट्रेलर की चपेट में आया टेंपो चार की हुई मौत, छह घायल

हजारीबाग : बरही से शादी समारोह में खाना बनाकर टेंपो से हजारीबाग लौट रहे चार कैटरर की मौत ट्रेलर की चपेट में आने से हो गयी, जबकि छह लोग घायल हो गये. यह दुर्घटना हजारीबाग के नगवां एयरपोर्ट के पास शनिवार देर रात 1.30 बजे घटी. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में हो रहा है.मुआवजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2017 9:04 AM
हजारीबाग : बरही से शादी समारोह में खाना बनाकर टेंपो से हजारीबाग लौट रहे चार कैटरर की मौत ट्रेलर की चपेट में आने से हो गयी, जबकि छह लोग घायल हो गये. यह दुर्घटना हजारीबाग के नगवां एयरपोर्ट के पास शनिवार देर रात 1.30 बजे घटी. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में हो रहा है.मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने रविवार को सड़क जाम कर दी. सदर बीडीओ व सीओ ने मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास और अन्य आश्वासन दिया. इसके बाद लोगों ने सड़क जाम समाप्त कर दिया.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हैं मृतक : मृतकों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बीरबीर गांव की महिला बसंती देवी, इंद्रा देवी, बडासी गांव के अविनाश कुमार एवं पप्पू कुमार ठाकुर हैं. घायलों में बडासी के रॉकी कुमार , निखिल कुमार दास, महेंद्र मेहता, बीरबीर गांव की ललिता देवी, उर्मिला देवी एवं कोर्रा के भोला राम हैं. गंभीर रूप से घायल लोगों का सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है.
कैसे हुई दुर्घटना : कैटरर की टीम टेंपो से हजारीबाग लौट रही थी. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रेलर ने टेंपो में धक्का मार दिया. धक्का लगते ही टेंपो सड़क से दूर फेंका कर पलट गयी. इसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की चीत्कार दूर तक सुनायी देने लगी. इसी बीच हाइवे पेट्रोलिंग की पीसीआर टीम घटनास्थल पर पहुंची. तत्काल सभी को सदर अस्पताल ले आयी. इलाज के दौरान बसंती देवी, इंद्रा देवी, अविनाश कुमार एवं पप्पू कुमार ठाकुर की मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version