स्कूल में हुई अनियमितता की जांच की मांग

बरही. बरही अनुमंडल पत्रकार परिषद ने बरही एसडीओ मो शब्बीर अहमद को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के जरिये उत्तरी छोटानागपुर उवि बेडोकला, बरकट्ठा में व्याप्त अनियमितता की जांच की मांग की गयी है. मांग की गयी है कि विद्यालय के मैट्रिक के मौजूदा 499 परीक्षार्थियों में कितने नियमित व कितने निजी परीक्षार्थी हैं, इसकी जांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2017 8:22 AM
बरही. बरही अनुमंडल पत्रकार परिषद ने बरही एसडीओ मो शब्बीर अहमद को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के जरिये उत्तरी छोटानागपुर उवि बेडोकला, बरकट्ठा में व्याप्त अनियमितता की जांच की मांग की गयी है. मांग की गयी है कि विद्यालय के मैट्रिक के मौजूदा 499 परीक्षार्थियों में कितने नियमित व कितने निजी परीक्षार्थी हैं,
इसकी जांच हो. वहीं बरकठ्ठा चलकुशा इलाके के कितने हैं व जिले से बाहर के कितने हैं, इसकी भी जांच हो. ज्ञापन में विद्यालय स्थापना अनुमति की शर्तों की भी जांच की मांग की गयी है. इसके अलावा सरकार से विद्यालय को किस मद में कितना अनुदान मिला है व अनुदान राशि का नियम संगत उपयोग हुआ है या नहीं. इसकी भी जांच की मांग की गयी है. अनुमंडलाधिकारी मो शब्बीर अहमद ने जांच करा कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Next Article

Exit mobile version