प्राचार्य ने लिया था कानून को हाथ में
बरही : छोटानागपुर हाई स्कूल बेडोकला के प्राचार्य प्रतुल्य चटर्जी ने जिस तरह से कानून को हाथ में लिया, इसे लेकर पुलिस की कार्रवाई शुरू हो गयी है. डीएसपी आनंद ज्योति मिंज ने 27 फरवरी को आदिवासी विकास विद्यालय शीलाडीह परीक्षा केंद्र की जांच की. वहीं बरकट्ठा थाना में दर्ज मामले को लेकर पुलिस कार्रवाई […]
बरही : छोटानागपुर हाई स्कूल बेडोकला के प्राचार्य प्रतुल्य चटर्जी ने जिस तरह से कानून को हाथ में लिया, इसे लेकर पुलिस की कार्रवाई शुरू हो गयी है. डीएसपी आनंद ज्योति मिंज ने 27 फरवरी को आदिवासी विकास विद्यालय शीलाडीह परीक्षा केंद्र की जांच की. वहीं बरकट्ठा थाना में दर्ज मामले को लेकर पुलिस कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
डीएसपी ने प्राचार्य द्वारा लगाये आरोप पर जांच की और प्रभात खबर में नकल करते हुए छात्र की प्रकाशित तसवीर को सही पाया. वहीं प्रतुल्य चटर्जी द्वारा दो पत्रकारों के घरों व दुकानों में हमला व लूटपाट से संबंधित सभी तसवीर की भी जांच की गयी. जांच में सत्यापित हुआ है कि प्रतुल्य चटर्जी ने कानून को हाथ में लिया था. वहीं पत्रकार के बुजुर्ग मां-बाप और भाइयों के साथ मारपीट व बदसलूकी के मामले को भी डीएसपी ने गंभीरता से लिया है. पुलिस कार्रवाई की मांग पत्रकार संघ ने ज्ञापन सौप कर डीएसपी से की थी.