करोड़ों का कारोबार प्रभावित

यूनाइटेड फोरम ऑफ यूनियंस की अगुवाई में बैंक कर्मी हड़ताल पर रहे हजारीबाग : देशव्यापी बैंक हड़ताल का असर हजारीबाग जिले में भी देखने को मिला. जिले के सभी सरकारी बैंक मंगलवार को बंद रहे. इस कारण करोड़ों का कारोबार प्रभावित हुआ. यूनाइटेड फोरम ऑफ यूनियंस की अगुवाई में बैंक कर्मी हड़ताल पर रहे. हड़ताली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2017 8:23 AM
यूनाइटेड फोरम ऑफ यूनियंस की अगुवाई में बैंक कर्मी हड़ताल पर रहे
हजारीबाग : देशव्यापी बैंक हड़ताल का असर हजारीबाग जिले में भी देखने को मिला. जिले के सभी सरकारी बैंक मंगलवार को बंद रहे. इस कारण करोड़ों का कारोबार प्रभावित हुआ. यूनाइटेड फोरम ऑफ यूनियंस की अगुवाई में बैंक कर्मी हड़ताल पर रहे. हड़ताली कर्मियों ने बैंक सुधारों के खिलाफ और नोटबंदी के बाद कर्मचारियों की तरफ से हुए अतिरिक्त कार्य के लिए मुआवजे की मांग की.
कहा गया कि नोटबंदी के बाद बैंक की लागत का वहन सरकार करे. वहीं सेवानिवृत्ति लाभ में बढ़ोतरी की मांग की गयी. ग्रेच्युटी की सीमा समाप्त करने की भी बात कही गयी. कहा गया कि सेवानिवृत्त की सभी राशि आयकर मुक्त हो. अगले वेतन समझौता की प्रक्रिया जल्द शुरू हो. अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति योजना सही तरीके से लागू किये जायें.
वहीं पांच दिनों की बैंकिंग लागू हो. सभी पदों पर पर्याप्त नियुक्ति की जाये. इसके अलावा अन्य मांगों को रखा गया. अजीत कुमार देव, आशीष चौधरी, दिनेश कुमार, मनोज कुमार, कन्हैया सिंह, बिंदेश्वर प्रसाद, एसए जमाल नासिर, केके सिंह, प्रवींद्र कुमार, विशाल राठौर समेत सभी अधिकारियों ने मांगों को समर्थन में बैंक के बाहर प्रदर्शन किया. इधर, बीओआइ आंचलिक कार्यालय, इलाहाबाद बैंक, यूनियन बैंक समेत सभी बैंकों में ताला लगा रहा.

Next Article

Exit mobile version