पहल. राज्य सरकार की ओर से मिला कार्यादेश
हजारीबाग : विभावि में अगले एक माह से बहुद्देश्यीय परीक्षा भवन, लॉ कॉलेज भवन एवं सात मंजिला 250 बेड ब्यॉज हॉस्टल का काम शुरू होगा. कुलपति प्रो गुरदीप सिंह ने बताया कि विभावि परिसर समेत अन्य चार कॉलेजों में बहुद्देश्यीय परीक्षा भवन का निर्माण होगा. इसके लिए भवन निर्माण विभाग से कार्यादेश मिल चुका है. विभावि परिसर में 1800 विद्यार्थियों के लिए नौ करोड़ रुपये की लागत बहुद्देश्यीय परीक्षा भवन बनेगा.
राज्य सरकार की राशि से बननेवाले इसभवन का निविदा एवं कार्यादेश का कार्य सरकार के भवन निर्माण विभाग द्वारा पूरा कर लिया गया है. अगले माह में इसका काम शुरू हो जायेगा. ऐसा ही बहुद्देश्यीय परीक्षा भवन आरएस मोड़ कॉलेज गोविंदपुर धनबाद, बीएससीटी कॉलेज बोकारो, चतरा कॉलेज एवं जेजे कॉलेज झुमरी तिलैया में बनेगा.
सभी भवन में लगेगा लिफ्ट: विभावि परिसर में यूजीसी एवं रूसा से कई काम अगले एक माह के अंदर शुरू हो जायेंगे. इसमें प्रयोगशाला सामग्री के लिए रूसा से डेढ करोड़ की राशि प्राप्त है.
म्यूजिकल इंस्टूमेंट पांच लाख की राशि से खरीदी जायेगी. परिसर का सुंदरीकरण पर 71 लाख रुपये खर्च होंगे. इसके तहत परिसर के अंदर तालाब में झरना भी लगाया जायेगा. कंप्यूटर एवं प्रिंटर की राशि रूसा से प्राप्त है. इसमें 20 लाख रुपये खर्च होंगे. रूसा से स्पोटर्स के लिए 70 लाख रुपये मिले हैं. लॉ कॉलेज का भव्य भवन 11 करोड़ की राशि से बनेगा. विभावि परिसर स्थित पांच भवन में लिफ्ट लगेगा. कुलपति ने बताया कि प्रत्येक लिफ्ट पर दस से 12 लाख रुपये खर्च होंगे. यह सभी काम अगले एक माह के अंदर शुरू हो जायेगा.
कैंपस सलेक्शन: विभावि में सत्र 2015-16 एवं सत्र 2016-17 में कुल 1034 विद्यार्थियों का कैंपस सलेक्शन हो चुका है. एएम लिमिटेड कंपनी ने 50 विद्यार्थियों का चयन किया है. अजीम एंड प्रेमसंस ने 29 विद्यार्थियों का चयन कैंपस सलेक्शन में किया है. विभावि अंतर्गत आनेवाले सभी कॉलेजों को मिलाकर अब तक लगभग 900 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हो चुका है. कुलपति ने बताया कि फिलहाल एरीना कंपनी 265 विद्यार्थियों को कैंपस सलेक्शन के लिए विभावि में कंपनी ने प्रशिक्षण शुरू कर दिया है. 15 मार्च को विभावि इंजीनियरिंग कॉलेज में कैंपस सलेक्शन होगा.
10 को आयेगी इंडिगो एयरलाइंस की कंपनी: कुलपति प्रो गुरदीप सिंह ने बताया कि कैंपस सलेक्शन के लिए विभावि प्रयासरत है. यह निरंतर चलनेवाली प्रक्रिया को रुकने नहीं दिया जायेगा. दस मार्च को इंडिगो एयरलायंस विभावि परिसर में अपना कैंपस सलेक्शन करेगी. इसके लिए तीन मार्च तक विद्यार्थियों से आवेदन मांगा गया है.