मनुष्य अपने अधिकार को समझें
गोष्ठी. विभावि में मानवाधिकार विषय पर गोष्ठी का आयोजन, डॉ िनर्मल ने कहा अधिकार और कर्तव्य एक दूसरे से संबंधित हैं : उपायुक्त अधिकार के साथ कर्तव्य का निर्वह्न भी जरूरी : कुलपति हजारीबाग : विभावि में मानवाधिकार विषय पर एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन आर्यभट्ट सेमिनार हॉल में हुआ. मुख्य अतिथि नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी […]
गोष्ठी. विभावि में मानवाधिकार विषय पर गोष्ठी का आयोजन, डॉ िनर्मल ने कहा
अधिकार और कर्तव्य एक दूसरे से संबंधित हैं : उपायुक्त
अधिकार के साथ कर्तव्य का निर्वह्न भी जरूरी : कुलपति
हजारीबाग : विभावि में मानवाधिकार विषय पर एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन आर्यभट्ट सेमिनार हॉल में हुआ. मुख्य अतिथि नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ निर्मल ने कहा कि मानव अपने अधिकार का प्रयोग राष्ट्र निर्माण के लिए करे. इसका दुरुपयोग नहीं किया जाना चाहिए. कहा कि मनुष्य अपने अधिकार समझें. महिलाओं के अधिकार भी मानवाधिकार की श्रेणी में आते हैं. आजादी के 70 साल बाद भी देश के युवा अपने अधिकार से वंचित हैं. उपायुक्त रविशंकर शुक्ल ने कहा कि मानव अधिकार वे अधिकार हैं जो मानव बने रहने में सहायता करते हैं. अधिकार और कर्तव्य एक दूसरे से संबंधित हैं. इसकी शुरुआत का उल्लेख प्राचीन भारतीय संस्कृति में भी मिलता है.
उन्होंने अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में भागवत गीता का उदाहरण भी दिया. विभावि कुलपति प्रोफेसर गुरदीप सिंह ने कहा कि मानव अधिकार के साथ साथ कर्तव्य का निर्वाह जरूरी है. मनुष्य अपने अधिकार को समझे एवं कर्तव्य का निष्ठापूर्ण पालन करें. गोष्ठी में कोबरा बटालियन के डॉ जयश्री, केंद्रीय कारा के सुप्रीटेंडेंट रूपम प्रसाद ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम लॉ कॉलेज प्राचार्य डॉ जयदीप सांन्याल, डॉ माग्रेट लकड़ा, डॉ उषा सिंह, डॉ मृत्युंजय प्रसाद समेत अन्य शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद थे.