वृद्ध की मौत, प्राथमिकी दर्ज

हजारीबाग : रामगढ़ से गिरडीह के बगोदर बाराती जा रहे एक वृद्ध की मौत हो गयी. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. मृतक रामगढ़ के करमा गांव निवासी जवाहर साव हैं. क्या है मामला : छह मार्च की रात रामगढ़ से बगोदर बराती बस जा रही थी. बस मुफस्सिल थाना क्षेत्र के केसुड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2017 8:38 AM
हजारीबाग : रामगढ़ से गिरडीह के बगोदर बाराती जा रहे एक वृद्ध की मौत हो गयी. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. मृतक रामगढ़ के करमा गांव निवासी जवाहर साव हैं.
क्या है मामला : छह मार्च की रात रामगढ़ से बगोदर बराती बस जा रही थी. बस मुफस्सिल थाना क्षेत्र के केसुड़ा मोड़ पर रूकी. बस से जवाहर साव 72 वर्ष लघुशंका के लिए नीचे उतरे. वे एक दुकान से कुछ दूरी पर गये. केसुड़ा मोड़ पर स्थित मनीषा मोबाइल दुकानदार ने उन्हें वहां लघुशंका करने से मना किया. वृद्ध को कम सुनायी देता था. दुकानदार की बात नहीं सुन पाये और लघुशंका करने लगे. इसी बीच दुकानदार ने उन्हें धक्का दे दिया. इससे वे गिरकर घायल हो गये.
घायलअवस्था में उन्हें इलाज के लिए बारातियों ने सदर अस्पताल मे भरती कराया. इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी. इस संबंध में मुफस्सिल थाना में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया. इसमें मनीषा मोबाइल दुकानदार को आरोपी बनाया गया है. पुलिस दुकानदार की तलाश कर रही है.

Next Article

Exit mobile version