तीन मुखिया, पंचायत और रोजगार सेवक, जेइ पर प्राथमिकी का आदेश

चौपारण : डोभा निर्माण में अनियमितता उजागर होने के बाद प्रखंड की तीन पंचायतों के मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक एवं जेई पर प्राथमिकी दर्ज होगी. उक्त आदेश डीसी रवि शंकर शुक्ला ने चौपारण बीडीओ को दिया है. डीसी शुक्ला को चौपारण दौरे के क्रम में डोभा निर्माण में अनियमितता की शिकायत मिली थी. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2017 8:41 AM
चौपारण : डोभा निर्माण में अनियमितता उजागर होने के बाद प्रखंड की तीन पंचायतों के मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक एवं जेई पर प्राथमिकी दर्ज होगी. उक्त आदेश डीसी रवि शंकर शुक्ला ने चौपारण बीडीओ को दिया है. डीसी शुक्ला को चौपारण दौरे के क्रम में डोभा निर्माण में अनियमितता की शिकायत मिली थी. इसके बाद उन्होंने जांच कमेटी का गठन कर तीन पंचायत में बने डोभा की जांच करायी. जांचोपरांत डोभा निर्माण में बरती गयी अनियमितता उजागर हुए .
तीन दिनों में स्पष्टीकरण दें : बीडीओ ने पत्र जारी कर तीन दिनों के अंदर संबंधित पंचायतों के मुखिया, पंचायत सेवक,रोजगार एवं जेइ से स्पष्टीकरण मांगा है.
दो पंचायतों के मुखिया पर हो चुका है मामला दर्ज : डोभा निर्माण में गड़बड़ी करने के आरोप में पूर्व में बारहमोरिया एवं डेबो के मुखिया सहित संबंधित कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. वहीं अन्य पंचायतों की जांच भी कमेटी कर रही है.
इन पर होगी प्राथमिकी
प्रखंड की झापा पंचायत की मुखिया पूर्णिमा देवी, दैहर की मुखिया पिंकी कुमारी एवं चोरदाहा पंचायत की मुखिया ललिता देवी सहित उक्त पंचायत में कार्यरत पंचायत सेवक,रोजगार सेवक एवं कनीय अभियंता पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है.
क्या है आरोप : डोभा निर्माण में मशीन का प्रयोग किया गया ,मजदूरों को समय पर मजदूरी का भुगतान नही किया गया. इसके अलावा अन्य अनियमितताएं बरती गयी. डीसी ने मजदूरों का समय पर भुगतान नहीं करने के आरोप में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी पर भी प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.

Next Article

Exit mobile version