संदिग्धों पर रखी जायेगी कड़ी नजर

हजारीबाग : होली एवं रामनवमी पर्व को लेकर गुरुवार को सूचना भवन सभागार में डीसी रविशंकर शुक्ब की अध्यक्षता में बैठक हुई. डीसी ने सभी थाना प्रभारियों समेत अंचलाधिकारी व बीडीओ को अपने-अपने क्षेत्रों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. वहीं अवैध शराब बिक्री पर रोक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2017 9:33 AM
हजारीबाग : होली एवं रामनवमी पर्व को लेकर गुरुवार को सूचना भवन सभागार में डीसी रविशंकर शुक्ब की अध्यक्षता में बैठक हुई. डीसी ने सभी थाना प्रभारियों समेत अंचलाधिकारी व बीडीओ को अपने-अपने क्षेत्रों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. वहीं अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के लिए बड़े पैमाने पर छापामारी का निर्देश दिया. डीसी ने सभी प्रखंडों में शराब बंदी को लेकर मुहिम चलाने का निर्देश अफसरों को दिया.
वहीं असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने की बात कही.रामनवमी को लेकर पूर्व से चिह्नित क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश अंचलाधिकारियों को दिया गया. डीसी ने इस दौरान कहा कि अखाड़ों में चार डीजे से ज्यादा बजाने की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा लाइसेंसी हथियार को जमा करने की कार्रवाई का निर्देश दिया. नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी को अवारा जानवरों को अस्थायी कांजी हाऊस बनाकर रखने तथा पशु मालिकों से जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया गया. बैठक में कहा गया कि इस बार रामनवमी के मौके पर प्रमुख मार्गों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी थाना प्रभारी चिह्नित स्थानों व व्यक्तियों की सूची अपने पास रखेंगे. समय समय पर स्थल निरीक्षण सुनिश्चित करेंगे.
दंडाधिकारियों को जिम्मेवारी
स्टैटिक दंडाधिकारियों को भी दायित्व सौंपा गया. अधिकारी दंडाधिकारी के रूप में नवाबगंज रोड, पंच मंदिर क्षेत्र, मिशन अस्पताल, खिरगांव क्षेत्र, मुफस्सिल थाना क्षेत्र, पेलावल ओपी तथा कटकमसांडी थाना क्षेत्र तथा इचाक थाना क्षेत्रों में तैनात रहेंगे. वहीं कंट्रोल रूम 24 घंटा काम करेगा. दंडाधिकारी के रूप में कुमुद झा, मिथिलेश, रतीश कुमार ठाकुर, प्रणव कुमार पॉल आदि प्रतिनियुक्त रहेंगे. बैठक में एसपी अनूप बिरथरे, डीडीसी राजेश कुमार पाठक, अपर समाहर्ता दिलीप तिर्की, एसडीओ शशिरंजन एवं बरही एसडीओ शब्बीर अहमद, प्रशिक्षण समाहर्ता रामनिवास यादव, बरही डीएसपी, सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ व सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version